लखीसराय : बिहार के लखीसराय में अचानक एक साथ कई पटाखों की गूंज सुनाई पड़ी. लोग कहने लगे कि यह तो सीरियल ब्लास्ट है. पटना में सीआईडी एएसपी के रूप में कार्यरत ममता कल्याणी (ASP Mamta Kalyani) के आवास के बाहर एक के बाद एक 30 धमाके हुए. तेज आवाज करने वाला ये सभी आसमानी पटाखे थे. टेबुल घड़ी के टाइमर से सेट कर इसे किया गया. सूत्रों के मुताबिक असामाजिक तत्वों की इस करतूत से टाइम बम फटने की अफवाह पूरे शहर में फैल गयी. रात भर पुलिस वाले भी गश्ती करते रहे.
ये भी पढ़ेंः धमाके का LIVE VIDEO: मनेर में नाव पर सिलेंडर ब्लास्ट, 5 मजदूर जिंदा जले
आसपास के लोगों में दहशतः लखीसराय में बीती रात पटना में कार्यरत सीआईडी एएसपी ममता कल्याणी के घर के चारदिवारी के पास आसमानी पटाखे एक के बाद एक फुटेने लगे. घटना रात के तकरीबन दस बजकर तीस मिनट पर घटित हुई. जिससे आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया. पटाखे की आवाज होने से लोगों ने अपने-अपने घर के दरवाजे बंद कर लिए. जब आवाज बंद हुई तो लोग अपने घर से बाहर निकले और इसकी सूचना लखीसराय नगर थाना को दी.
पटाखे के साथ एक टेबुल घड़ी बरामदः सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की प्रक्रिया शुरू की. इस दौरान मौके पर रखे पटाखे के कॉर्टन के साथ एक टेबुल घड़ी पुलिस ने बरामद की. हालांकि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की तलाशी ली जाएगी, जिसके बाद ही कुछ कहना उचित होगा. इस संबध में एएसपी ममता कल्याणी के भाई मुन्ना कुमार ने बताया कि रात में मेरे घर के चारदिवारी के अंतिम छोर पर एक कॉर्टन से अचानक एक के बाद एक धमाके होने लगे.
"आसपास के लोगों ने अपने दरवाजे को बंद कर लिया. हमलोग भी परेशान हो गये. आवाज बंद होने के बाद हमलोग निकले तो देखा कि एक डिजिटल घड़ी सर्फ के थैले और पटाखे के कॉर्टन पड़ा है. टेबुल घड़ी में एक तार को दूसरे तार निप्पो बेट्री से जोड़ा गया था और घड़ी की सूई को बारह बजे सेट कर एक स्कूप से कस दिया गया था, हमें शक हुआ जिसके बाद लोकल पुलिस को सूचना दी"- मुन्ना कुमार, एएसपी के भाई
क्या है प्रत्यक्षदर्शी का कहनाः प्रत्यक्षदर्शी विकास यादव ने बताया कि हमारे घर के पास एक बम रखा गया और एक एक कर सभी बम फुटने लगे. इसके अलावे बारूद भी उड़ने लगे. इसके साथ घड़ी भी लगा था. जिसमें बारह बजे का टाइम निर्धारित था. हमलोग समझे की टाइम बम है, आवाज बहुत ज्यादा थी.
शहर में फैल गई थी टाइम बम की अफवाहः इस संबध में एएसपी सैयद इमरान मसूद का कहना है कि संतर मुहल्ले में रात्रि 25 से 30 बार पटाखे की आवाज हुई है जो कि कुछ असामाजिक तत्वों ने पटाखा छोड़कर दहशत फैला दिया था. असामाजिक तत्वों ने टेबुल घड़ी का इस्तेमाल कर पटाखे को छोड़ा था. जिसके बाद टाइम बम फटने की अफवाह शहरभर में फैल गई. मौके पर पहुंची टीम ने एक टेबुल घड़ी के साथ पटाखे का कॉर्टन बरामद किया है, जिस पर बंगाला भाषा में प्रोडेक्ट का नाम दिया हुआ है, सीसीटी कैमरा खंगालने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.