लखीसरायः बिहार के लखीसराय में बाइक चोरी (bike theft in lakhisarai) की घटना में पुलिस ने 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है. सूर्यगढ़ा में बीते 2 नवंबर को दैताबांध गांव में बाइक चोरी हुई थी. इस मामले में कुल 7 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद आठ बाइक बरामद की गई. गिरफ्तार सभी आरोपी चानन और सूर्यगढ़ा अंचल के रहने वाले हैं, जो चोरी की बाइक शराब माफियों के पास बेचते थे.
लेनदेन कर छोड़ने की अपीलः लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने बताया कि दैताबांध के पास गश्ती के दौरान एक बाइक पर दो व्यक्ति आ रहा था. पुलिस को देखते ही भागने लगे, जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया. दोनों को हिरासत में लिया गया, जिसमें एक का नाम सचिन कुमार पिता स्व वकील बिन्द दूसरा सन्नी कुमार पिता मन्टु बिन्द है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस को दोनों ने लेनदेन कर छोड़ने की बात कही.
पूछताछ में हुआ खुलासाः पुलिस ने दोनों को सूर्यगढ़ा थाना लाकर पूछताछ की तो बताया कि वह दीपक कुमार से बाइक खरीदी है. इसके बाद तीन थानों की पुलिस की टीम गठित कर सिंहच्रक से दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक चोरी की बाइक बरामद की गई. जब इन तीनों से पुछताछ की गई. तीनों से निशानदेही पर 6 और बाइक बरामद की गई.
संदेह के आधार सात लोगों को हिरासत में लिया गया है. चार ने अपनी सग्लिप्ता स्वीकार की है. तीन को छोड़ दिया गया है. बताया जा रहा है कि नवादा और नालंदा से बाइक की चोरी की गई है. इंजन में भी छेड़छाड़ भी किया गया है. चोरी की बाइक के माध्यम से शराब की तस्करी की जाती थी.
"बाइक चोरी मामले में कुल 7 लोगों को पकड़ा गया था, जिसमें से 4 को छोड़ दिया गया है. तीन ने अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. कुल 8 बाइक बरामद की गई है. तीनों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है." - पंकज कुमार, एसपी, लखीसराय
यह भी पढ़ेंः
लखीसराय में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, चोरी के बाइक के साथ 6 बदमाश गिरफ्तार
लखीसराय में बाइक चोर गिरोह का खुलासाः चोरी की 9 बाइक के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार