ETV Bharat / state

चलती ट्रेन में बैंककर्मी की चाकू गोदकर हत्या - police

रेल पुलिस ने बताया कि कुछ अपराधियों ने शेखपुरा जिले के सिरारी स्टेशन के बीच लूटपाट करने के दौरान चाकू से गोदकर मिलन कुमार मधुकर को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. अस्पताल पहुंचाने में देर होने की वजह से उनकी मौत हो गई.

मृतक
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 4:11 PM IST

लखीसराय: किऊल- गया रेलखंड पर चलती ट्रेन में केनरा बैंक के पीओ मिलिंद कुमार मधुकर की बेखौफ अपराधियों ने चाकू गोद कर हत्या कर दी. मिलिंद गया में आयोजित एक विभागीय बैठक में भाग लेने गया था. बैठक के बाद वह किऊल पैसेंजर से वापस लौट रहा था, उसी वक्त यह घटना घटी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

लखीसराय रेलवे स्टेशन पर गंभीर रूप से जख्मी कैनरा बैंक के पीओ मिलिंद कुमार मधुकर उतरकर इलाज के लिए घंटों स्थानीय लोगों का इंतजार करते रहे थे. लोगों से वो कहते रहे हमें मदद करो लेकिन किसी ने उनकी सहायता नहीं की. तकरीबन 2 घंटा के बाद लखीसराय रेलवे स्टेशन पर स्थानीय केनरा बैंक के सहयोगियों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया. सही समय पर इलाज नहीं होने के कारण केनरा बैंक के पीओ मिलिंद कुमार मधुकर की मौत हो गई.

चलती ट्रेन में बैंककर्मी की चाकू गोदकर हत्या

किसी ने नहीं की मदद
मृतक के भाई मनीष कुमार ने कहा कि मेरा भाई मिलिंद कुमार मधुकर जमुई केनारा बैंक में पीओ के पद पर कार्यरत था. विभागीय बैठक के लिए वह गया शहर गया हुआ था. जहां से लौटकर वो जमुई आ रहा था. इसी बीच रास्ते में सिरारी स्टेशन के सिग्नल के पास कुछ अपराधियों ने उन्हें चाकू गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल अवस्था में वह लखीसराय स्टेशन पर इलाज के लिए मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. किसी तरह से अपने ही फोन से अपने सहयोगियों को सूचित किया. बहुत देर बाद लखीसराय केनरा बैंक के सहयोगी आए और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पुलिस ने लापरवाही बरती है.

परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
मृतक के परिजनों ने बताया कि मिलन कुमार मधुकर के साथ अन्याय हुआ है. रेल पुलिस की लापरवाही के कारण उसकी जान गई. किऊल-गया रेलखंड के सिरारी स्टेशन के सिग्नल के पास बेखौफ अपराधियों ने चलती ट्रेन में उसे जिस तरह चाकू से गोदकर मारा है. इसमें रेल पुलिस की लापरवाही साफ दिखती है. उसे न्याय मिलनी चाहिए और दोषी अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

रेल पुलिस का क्या है कहना?
रेलवे पुलिस अजय कुमार मिंज ने बताया कि कुछ अपराधियों ने शेखपुरा जिले के सिरारी स्टेशन के बीच लूटपाट करने के दौरान चाकू से गोदकर मिलन कुमार मधुकर की हत्या करने का प्रयास किया. मिलन घायल अवस्था में लखीसराय स्टेशन पर उतरकर इलाज के लिए गुहार लगाते रहा. लेकिन बहुत देर हो जाने के बाद उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

लखीसराय: किऊल- गया रेलखंड पर चलती ट्रेन में केनरा बैंक के पीओ मिलिंद कुमार मधुकर की बेखौफ अपराधियों ने चाकू गोद कर हत्या कर दी. मिलिंद गया में आयोजित एक विभागीय बैठक में भाग लेने गया था. बैठक के बाद वह किऊल पैसेंजर से वापस लौट रहा था, उसी वक्त यह घटना घटी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

लखीसराय रेलवे स्टेशन पर गंभीर रूप से जख्मी कैनरा बैंक के पीओ मिलिंद कुमार मधुकर उतरकर इलाज के लिए घंटों स्थानीय लोगों का इंतजार करते रहे थे. लोगों से वो कहते रहे हमें मदद करो लेकिन किसी ने उनकी सहायता नहीं की. तकरीबन 2 घंटा के बाद लखीसराय रेलवे स्टेशन पर स्थानीय केनरा बैंक के सहयोगियों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया. सही समय पर इलाज नहीं होने के कारण केनरा बैंक के पीओ मिलिंद कुमार मधुकर की मौत हो गई.

चलती ट्रेन में बैंककर्मी की चाकू गोदकर हत्या

किसी ने नहीं की मदद
मृतक के भाई मनीष कुमार ने कहा कि मेरा भाई मिलिंद कुमार मधुकर जमुई केनारा बैंक में पीओ के पद पर कार्यरत था. विभागीय बैठक के लिए वह गया शहर गया हुआ था. जहां से लौटकर वो जमुई आ रहा था. इसी बीच रास्ते में सिरारी स्टेशन के सिग्नल के पास कुछ अपराधियों ने उन्हें चाकू गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल अवस्था में वह लखीसराय स्टेशन पर इलाज के लिए मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. किसी तरह से अपने ही फोन से अपने सहयोगियों को सूचित किया. बहुत देर बाद लखीसराय केनरा बैंक के सहयोगी आए और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पुलिस ने लापरवाही बरती है.

परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
मृतक के परिजनों ने बताया कि मिलन कुमार मधुकर के साथ अन्याय हुआ है. रेल पुलिस की लापरवाही के कारण उसकी जान गई. किऊल-गया रेलखंड के सिरारी स्टेशन के सिग्नल के पास बेखौफ अपराधियों ने चलती ट्रेन में उसे जिस तरह चाकू से गोदकर मारा है. इसमें रेल पुलिस की लापरवाही साफ दिखती है. उसे न्याय मिलनी चाहिए और दोषी अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

रेल पुलिस का क्या है कहना?
रेलवे पुलिस अजय कुमार मिंज ने बताया कि कुछ अपराधियों ने शेखपुरा जिले के सिरारी स्टेशन के बीच लूटपाट करने के दौरान चाकू से गोदकर मिलन कुमार मधुकर की हत्या करने का प्रयास किया. मिलन घायल अवस्था में लखीसराय स्टेशन पर उतरकर इलाज के लिए गुहार लगाते रहा. लेकिन बहुत देर हो जाने के बाद उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Intro:लखीसराय। किऊल- गया रेलखंड पर चलती ट्रेन में केनरा बैंक के पी ओ मिलिंद कुमार मधुर की बेखौफ अपराधियों ने चाकू से गोद गोद कर हत्या कर दी। कहीं न कहीं रेल पुलिस की नाकामी को दर्शाता है। चलती ट्रेन में जिस तरह बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट की घटना के दौरान बैंक पीओ मिलिंद कुमार मधुर के साथ मारपीट वो हत्या करने की प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण है।


Body:bh_lki_ Hattya _Visual 3_byte 3_2019_7203787

चलती ट्रेन में बैंक कर्मी की चाकू से गोदकर हत्या

anchor__ लखीसराय। किऊल- गया रेलखंड पर चलती ट्रेन में केनरा बैंक के पी ओ मिलिंद कुमार मधुर की बेखौफ अपराधियों ने चाकू से गोद गोद कर हत्या कर दी।
लखीसराय रेलवे स्टेशन पर गंभीर रूप से जख्मी कैमरा बैंक के पीओ मिलिंद कुमार मधुकर उतरकर इलाज के लिए घंटों स्थानीय लोगों का इंतजार करते रहे । लोगों से वो कहते रहे हमें मदद करो लेकिन किसी ने उनका सहारा नहीं बना। तकरीबन 2 घंटा के बाद लखीसराय रेलवे स्टेशन पर स्थानीय केनरा बैंक के सहयोगियों के द्वारा उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया । अस्पताल कर्मी के लापरवाही के कारण सही समय पर इलाज नहीं होने के कारण कैनारा बैंक के पीओ मिलिंद कुमार मधुकर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान मिलिंद कुमार मधुकर के रूप में की गई।

Vis 1--- रेल पुलिस अजय कुमार मींज ने बताया कि मृतक मिलिंद कुमार मधुर मूल रूप से बेतिया जिले के रहने वाले हैं। वह केनरा बैंक जमुई में कार्यरत थे। बे गया में आयोजित एक विभागीय बैठक में भाग लेने गए थे। बैठक के बाद वह क्यूल पैसेंजर से वापस लौट रहे थे। तभी कुछ अपराधियों ने शेखपुरा जिले के सिरारी स्टेशन के बीच लूटपाट करने के दौरान चाकू से गोदकर कर इनकी हत्या करने का प्रयास किया। वह घायल अवस्था में लखीसराय स्टेशन पर उतरकर इलाज के लिए गुहार लगाते रहे लेकिन बहुत देर हो जाने के बाद इन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई पुलिस मामले के अनुसंधान कर रही है जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

बाइट__ अजय कुमार मिंज___ रेल पुलिस शेखपुरा।

Vis 2__ मृतक के भाई मनीष कुमार ने कहा कि मेरा भाई मिलिंद कुमार मधुर जमुई कैनारा बैंक में पीओ के पद पर कार्यरत था। विभागीय बैठक के लिए वह गया शहर गया हुआ था। जहां से लौटकर वो जमुई आ रहा था। तभी रास्ते में सिरारी स्टेशन के पास सिग्नल के पास कुछ अपराधियों ने उन्हें चाकू से गोद गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में वह लखीसराय स्टेशन पर इलाज के लिए मदद की गुहार लगाते रहे। परंतु किसी ने नहीं सहारा। किसी तरह से अपने ही फोन से अपने सहयोगियों को फोन किया। बहुत देर बाद लखीसराय कैनारा बैंक के सहयोगी आए और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस लापरवाही बरती है अपराधियों का सजा मिले।

byte __manish kumar- मृतक के भाई

Vis 3-- मृतक के भाभी रीना मिश्रा/ चाची ने संयुक्त रूप से बताया कि मेरे देवर मिलन कुमार मधुकर के साथ अन्याय हुआ है। रेल पुलिस की लापरवाही के कारण मेरे देवर की जान गई है। क्यूल गया रेलखंड के सियारी स्टेशन के सिग्नल के पास बेखौफ अपराधियों ने चलती ट्रेन में मेरे देवर के साथ जिस तरह चाकू से गोदकर मारा यह रेल पुलिस की लापरवाही दिखती है। उसे न्याय मिलना चाहिए दोषी अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
byte __ रीना मिश्रा__ मृतक की भाभी



Conclusion:लखीसराय किऊ-ल गया रेलखंड पर चलती ट्रेन में किस तरह बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट के दौरान केंद्र बैंक के पीओ मिलिंद कुमार मधुर के चाकू से गोद गोद कर गंभीर रूप से जख्मी कर देना कहीं ना कहीं रेल पुलिस की नाकामी दर्शाती है। घायल अवस्था में लखीसराय स्टेशन में घंटों मिलिंद कुमार मधुकर तड़पता रहा लेकिन रेल पुलिस उसे बचाने में लापरवाही बरती।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.