ETV Bharat / state

लखीसराय: बिना रजिस्ट्रेशन और सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर चल रहे हैं सैंकड़ों कोचिंग संस्थान - कोचिंग संस्थान

सूरत अग्निकांड के बाद भी शहर में चलाए जा रहे कोचिंग संस्थान सबक नहीं ले रही. इन सभी संस्थानों में छात्रों की सुरक्षा के लिए किसी तरह के इंतजाम नहीं किए गए हैं. शहर की तंग गलियों में ये कोचिंग संस्थाएं धड़ेले से चलाई जा रही है.

कोचिंग सेंटर से बाहर निकलते छात्र
author img

By

Published : May 29, 2019, 6:07 PM IST

लखीसराय: शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण जिले में सैंकड़ों व्यवसायिक कोचिंग संस्थान थोक के भाव में हर गली और चौक चौराहों पर खुल गए हैं. सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर लगभग सभी कोचिंग संस्थान पूरी तरह से कंजेस्टेड गलियों में संचालित किए जा रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टी से एक भी कोचिंग संस्थान सुरक्षित नहीं है.

अप्रिय घटना से निबटने की व्यवस्था नहीं
इन कोचिंग संस्थानों में किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निबटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है. कोचिंग संस्थान के प्रबंधकों को महज पढ़ाने भर से मतलब रहता है. इस दिशा में शिक्षा विभाग पूर्णत लापरवाही बरत रही है.

lakhisarai
कोचिंग सेंटर से बाहर निकलते छात्र

अभिभावकों की चिंताएं बढ़ी
बीते शुक्रवार को सुरत में एक कोचिंग संस्थान में हुई आगलगी की घटना के बाद अब हर अभिभावकों की चिंताएं बढ़ गई हैं. सभी अभिभावकों और छात्र-छात्राओं के मन में सवाल उठने लगे हैं कि पढ़ाई के नाम पर कोचिंग संस्थानों में केवल व्यवसायिक नोट्स परोसे जा रहे हैं. यहां बच्चों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है.

बिना रजिस्ट्रेशन कोचिंग संस्थानों का संचालन
शहरी इलाकों में सैंकड़ों कोचिंग संस्थान ऐसे हैं जिनका संचालन शिक्षा विभाग से रजिस्ट्रेशन कराए बिना किए जा रहे हैं. इस संस्थानों में छात्र-छात्राओं को भेड़-बकरियों की तरह बिठाकर पढ़ाया जाता है.

lakhisarai
छोटे क्लास रूम सैंकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं

99% संस्थानों में सुरक्षा की व्यवस्था नहीं
शहर में चलाए जा रहे सैंकड़ों कोचिंग संस्थानों का ईटीवी भारत के रिपोर्टर ने जब जायजा लिया तो पता चला कि यहां 99 फीसदी संस्थानों में छात्रों की सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.

क्या हैं कमियां:
⦁ गर्मी के दिनों में कोचिंग संस्थानों में आग से निबटने के लिए फायर सेफ्टी इक्यूपमेंट नहीं .
⦁ अधिकतर कोचिंग संस्थानों में सीसीटीवी कैमरा नहीं है.
⦁ छात्रों के संस्थानो की कमरों तक जाने के सीढियां भी कंजेस्टेड हैं. इस कारण छात्रों के एक साथ उतरने पर अफरातफरी का माहौल बन जाता है.
⦁ थोक के भाव में खोले जाने वाले कोचिंग संस्थानों में छोटे कमरों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को बैठाया जाता है.

तंग गलियों में चल रहे कोचिंग सेंटर

कहां-कहां कितने कोचिंग संस्थान
शहर के नया बाजार गौशाला रोड, आदर्श नगर, कबैया रोड, पचना रोड,पंजाबी मुहल्ला में तकरीबन 60 से अधिक कोचिंग संस्थानों का संचालन हो रहा है. वहीं, पुरानी बाजार के विधापीठ चौक पर दो, इंग्लिश मुहल्ला में चार, थाना चौक से चितरंजन रोड इलाके में 30, संतर मुहल्ला में दो कोचिंग संस्थानों को संचालित किया जा रहा है.

शिक्षा विभाग बेपरवाह
इन कोचिंग संस्थानों पर जिला प्रशासन की अभी तक नहीं पड़ी है. सूरत में घटी घटना से कोई भी अधिकारी संज्ञान नहीं लेना चाहते हैं. ईटीवी के रिपोर्टर ने जब शिक्षा विभाग के डीपीओ उपेन्द्र कुमार सिंह से कोचिंग संस्थानों के बारे जानने की कोशिश कि तो उन्होंने कुछ भी बताने से साफ-साफ इनकार कर दिया.

क्या कहते हैं DEO
जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनयना कुमारी ने इस संदर्भ में कुछ भी बताने से इंकार करते हुए कार्यालय से बाहर निकल गई. रिपोर्टर ने जब इस बारे में उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी डीडीसी के साथ उनकी मिटिंग है उन्हें जाने दें.

lakhisarai
कोटिंग सेंटर में बनाई गई संकुचित सीढ़ियां

संस्थानों को दिए गए थे सुरक्षा के निर्देश
शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा के डीपीओ रमेश पासवान ने बताया कि लखीसराय में निजी शिक्षण संस्थान और कोचिंग संस्थानों के रजिस्ट्रेशन के लिए डीईओ अधिकृत है. सरकार के निर्देशों के अनुसार सभी निजी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आदेश दिए गए थे. सभी संस्थानों को सुरक्षा की मानकों के आधार पर रजिस्ट्रेशन कराना था, मगर किसी भी संस्थान ने ऐसा नहीं किया है.

सूरत की घटना से लेना चाहिए सबक
लखीसराय कबैया रोड के कोचिंग संस्थान के प्रबंधक मोहित सर ने बताया कि सूरत की घटना से सभी को सबक लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वो अपने संस्थान में अग्निशामक यंत्र, सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य व्यवस्थाओं को ठीक करने जा रहे हैं, जिससे छात्रों को कोई परेशानी नहीं होगी.

कोचिंग संस्थानों में क्या है कमियां:
कोचिंग सेंटर में सीटों से ज्यादा छात्रों की संख्या है.
क्लास रूम में लाईट, पंखे की व्यवस्था नहीं है.
क्लास रूम छोटी होने की वजह से वहां खिड़कियां भी नहीं है.
आग से बचाव के लिए अग्निशामक यंत्र की भी कोई व्यवस्था नहीं है.

लखीसराय: शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण जिले में सैंकड़ों व्यवसायिक कोचिंग संस्थान थोक के भाव में हर गली और चौक चौराहों पर खुल गए हैं. सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर लगभग सभी कोचिंग संस्थान पूरी तरह से कंजेस्टेड गलियों में संचालित किए जा रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टी से एक भी कोचिंग संस्थान सुरक्षित नहीं है.

अप्रिय घटना से निबटने की व्यवस्था नहीं
इन कोचिंग संस्थानों में किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निबटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है. कोचिंग संस्थान के प्रबंधकों को महज पढ़ाने भर से मतलब रहता है. इस दिशा में शिक्षा विभाग पूर्णत लापरवाही बरत रही है.

lakhisarai
कोचिंग सेंटर से बाहर निकलते छात्र

अभिभावकों की चिंताएं बढ़ी
बीते शुक्रवार को सुरत में एक कोचिंग संस्थान में हुई आगलगी की घटना के बाद अब हर अभिभावकों की चिंताएं बढ़ गई हैं. सभी अभिभावकों और छात्र-छात्राओं के मन में सवाल उठने लगे हैं कि पढ़ाई के नाम पर कोचिंग संस्थानों में केवल व्यवसायिक नोट्स परोसे जा रहे हैं. यहां बच्चों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है.

बिना रजिस्ट्रेशन कोचिंग संस्थानों का संचालन
शहरी इलाकों में सैंकड़ों कोचिंग संस्थान ऐसे हैं जिनका संचालन शिक्षा विभाग से रजिस्ट्रेशन कराए बिना किए जा रहे हैं. इस संस्थानों में छात्र-छात्राओं को भेड़-बकरियों की तरह बिठाकर पढ़ाया जाता है.

lakhisarai
छोटे क्लास रूम सैंकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं

99% संस्थानों में सुरक्षा की व्यवस्था नहीं
शहर में चलाए जा रहे सैंकड़ों कोचिंग संस्थानों का ईटीवी भारत के रिपोर्टर ने जब जायजा लिया तो पता चला कि यहां 99 फीसदी संस्थानों में छात्रों की सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.

क्या हैं कमियां:
⦁ गर्मी के दिनों में कोचिंग संस्थानों में आग से निबटने के लिए फायर सेफ्टी इक्यूपमेंट नहीं .
⦁ अधिकतर कोचिंग संस्थानों में सीसीटीवी कैमरा नहीं है.
⦁ छात्रों के संस्थानो की कमरों तक जाने के सीढियां भी कंजेस्टेड हैं. इस कारण छात्रों के एक साथ उतरने पर अफरातफरी का माहौल बन जाता है.
⦁ थोक के भाव में खोले जाने वाले कोचिंग संस्थानों में छोटे कमरों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को बैठाया जाता है.

तंग गलियों में चल रहे कोचिंग सेंटर

कहां-कहां कितने कोचिंग संस्थान
शहर के नया बाजार गौशाला रोड, आदर्श नगर, कबैया रोड, पचना रोड,पंजाबी मुहल्ला में तकरीबन 60 से अधिक कोचिंग संस्थानों का संचालन हो रहा है. वहीं, पुरानी बाजार के विधापीठ चौक पर दो, इंग्लिश मुहल्ला में चार, थाना चौक से चितरंजन रोड इलाके में 30, संतर मुहल्ला में दो कोचिंग संस्थानों को संचालित किया जा रहा है.

शिक्षा विभाग बेपरवाह
इन कोचिंग संस्थानों पर जिला प्रशासन की अभी तक नहीं पड़ी है. सूरत में घटी घटना से कोई भी अधिकारी संज्ञान नहीं लेना चाहते हैं. ईटीवी के रिपोर्टर ने जब शिक्षा विभाग के डीपीओ उपेन्द्र कुमार सिंह से कोचिंग संस्थानों के बारे जानने की कोशिश कि तो उन्होंने कुछ भी बताने से साफ-साफ इनकार कर दिया.

क्या कहते हैं DEO
जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनयना कुमारी ने इस संदर्भ में कुछ भी बताने से इंकार करते हुए कार्यालय से बाहर निकल गई. रिपोर्टर ने जब इस बारे में उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी डीडीसी के साथ उनकी मिटिंग है उन्हें जाने दें.

lakhisarai
कोटिंग सेंटर में बनाई गई संकुचित सीढ़ियां

संस्थानों को दिए गए थे सुरक्षा के निर्देश
शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा के डीपीओ रमेश पासवान ने बताया कि लखीसराय में निजी शिक्षण संस्थान और कोचिंग संस्थानों के रजिस्ट्रेशन के लिए डीईओ अधिकृत है. सरकार के निर्देशों के अनुसार सभी निजी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आदेश दिए गए थे. सभी संस्थानों को सुरक्षा की मानकों के आधार पर रजिस्ट्रेशन कराना था, मगर किसी भी संस्थान ने ऐसा नहीं किया है.

सूरत की घटना से लेना चाहिए सबक
लखीसराय कबैया रोड के कोचिंग संस्थान के प्रबंधक मोहित सर ने बताया कि सूरत की घटना से सभी को सबक लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वो अपने संस्थान में अग्निशामक यंत्र, सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य व्यवस्थाओं को ठीक करने जा रहे हैं, जिससे छात्रों को कोई परेशानी नहीं होगी.

कोचिंग संस्थानों में क्या है कमियां:
कोचिंग सेंटर में सीटों से ज्यादा छात्रों की संख्या है.
क्लास रूम में लाईट, पंखे की व्यवस्था नहीं है.
क्लास रूम छोटी होने की वजह से वहां खिड़कियां भी नहीं है.
आग से बचाव के लिए अग्निशामक यंत्र की भी कोई व्यवस्था नहीं है.

Intro:Update revise..Lakhisarai l bihar

सीन...कोचिंग संस्थान में पढ़ते बच्चे, कोचिंग संस्थान से बाहर निकलते छात्रों की जत्था, शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों के केन्द्र, शिक्षा विभाग के कार्यालय व अन्य बाइट

Slug..सुरक्षित नहीं है शहर के कोचिंग संस्थान,किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निबटने नहीं है पर्याप्त व्यवस्था, संस्थान के प्रबंधकों को महज पढ़ाने भर से है वास्ता,शिक्षा विभाग बना हुआ है लापरवाह,

रिपोर्ट..रणजीत कुमार सम्राट

Date..28 May 2019

Anchor...लखीसराय जिले के अन्तर्गत शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण सैकड़ों व्यवसायिक कोचिंग संस्थान कुकरमुत्तों की तरह हर गली और चौक चौराहे पर खुल गया है। सुरक्षा की मानकों की अनदेखी करते हुए लगभग सभी कोचिंग संस्थान पुरी तरह से कंजेस्टेड गलीयों मे संचालित किया जा रहा है।शहर के एक भी कोचिंग संस्थान सुरक्षित नहीं है। शहर के कोचिंग संस्थानो मे किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निबटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। कोचिंग संस्थान के प्रबंधकों को महज पढ़ाने भर से वास्ता है। इस दिशा में शिक्षा विभाग लापरवाहीपूर्वक कार्य कर रही हैं।

बीते शुक्रवार को सुरत मे एक कोचिंग संस्थान मे हुई आगलगी की घटना के बाद अब हर अभिभावकों की चिंताएं बढ़ गई है।आम तौर पर अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं के मन मे सबाल उठने लगे हैं। पढ़ाई के नाम पर कोचिंग संस्थानों में केवल व्यवसायिक नोटस परोसे जा रहे हैं। बच्चों के सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है।

----शिक्षा विभाग से बिना रजिस्ट्रेशन कराये बैगैर सौ से अधिक कोचिंग संस्थानों का हो रहा है संचालन

लखीसराय शहरी इलाके में बिना शिक्षा विभाग से रजिस्ट्रेशन कराये बैगैर सौ से अधिक कोचिंग संस्थानों का संचालन हो रहा है। ज्यादातर कोचिंग संस्थानों में छात्र छात्राओं को भेड़ बकरियों की तरह बिठाकर पढ़ाया जाता है।

---99फीसदी संस्थानो मे सुरक्षा की मानकों पर कोई खड़ा नहीं

मंगलवार को इटीवी भारत सैकड़ों कोचिंग संस्थानों का अवलोकन किया जिसमें 99फीसदी संस्थानो मे सुरक्षा की मानकों पर कोई खड़ा नहीं उतरा। खासतौर पर गर्मी के दिनों में कोचिंग संस्थानों में आग से निबटने के लिए फायर सेफ्टी इक्यूपमेंट नहीं पाए गए। सीसीटीवी कैमरा, छात्रों को बैठने के लिए कंजेस्टेड सीटें, संस्थानो की कमरों तक जाने वाली सीढियां कंजेस्टेड पाया गया। पढ़ाई के सीढिय़ों से उतरने मे अफरातफरी का माहौल बन जाती है। उतरने के दौरान छात्रों को परेशानी हो जाता है।कभीकभी खुदक्षको घायल कर बैठते हैं। कई ऐसे कोचिंग संस्थानों को देखा गया जहाँ बिल्कुल छोटे कमरों में 40 से 50 की संख्या में छात्र छात्राओं को बैठाया जाता हैं।

---कहाँ कहाँ कितने है कोचिंग संस्थान

शहर के नया बाजार गौशाला रोड,आदर्श नगर, कबैया रोड, पचना रोड,पंजाबी मुहल्ला मे तकरीबन 60 से कोचिंग संस्थानों का संचालन हो रहा है। बहीं पुरानी बाजार के विधापीठ चौक पर दो ,इंग्लिश मुहल्ला मे चार, थाना चौक से चितरंजन रोड इलाके में 30 ,संतर मुहल्ला मे दो कोचिंग संस्थानों को संचालन बिना रोक टोक के हो रहा है।

----कोचिंग संस्थानों पर शिक्षा विभाग की नहीं है नजर

V.O 1..सुरक्षा की दृष्टिकोण से कोचिंग संस्थानों पर जिला प्रशासन की नजर फिसड्डी सावित हो रही हैं। सूरत मे घटी घटना से कोई भी अधिकारी संज्ञान नहीं लेना चाहते हैं। जब शिक्षा विभाग के डीपीओ उपेन्द्र कुमार सिंह से कोचिंग संस्थानों के बारे जानने की कोशिश किया तो उन्होंने कुछ भी बताने से साफ साफ इनकार कर दिया।

बाइट.. उपेंद्र कुमार सिंह.. डीपीओ शिक्षा विभाग

V.O 2..जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनयना कुमारी इस संदर्भ में कुछ भी बताने से इन्कार कर कार्यालय से बाहर निकल गई। उन्होंने कहा कि अभी डीडीसी के साथ मिटिंग है मुझे जाने दिजिए।

सीन...डीईओ कार्यालय के खाली जगह

V.O 3..शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा के डीपीओ रमेश पासवान ने बताया कि लखीसराय मे निजी शिक्षण संस्थान एवं कोचिंग संस्थानों के रजिस्ट्रेशन के लिए डीईओ अधिकृत है सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार सभी निजी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों के रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आदेश दिए गए थे। सुरक्षा की मानकों के आधार पर रजिस्ट्रेशन कराना था पता नहीं क्या चल रहा है। मुझे तो स्थापना विभाग की जिम्मेवारी मिली है।

बाइट.. रमेश पासवान.. डीपीओ..शिक्षा विभाग

V.O 4.लखीसराय कबैया रोड के कोचिंग संस्थान के प्रबंधक मोहित सर ने बताया कि देखिए यह सूरत की घटना से हमे सबक लेना चाहिए। हम शीघ्र ही अग्निशामक यंत्र, सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य व्यवस्था को ठीक करने जा रहे है छात्रों को कोई परेशानी नहीं होने देगें।

बाइट.. मोहित सर..कोचिंग संस्थान संचालक

Update

V.O 5..कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले बच्चे इशिता ने बताया कि कोचिंग सेंटर में सीटों के अनुपात से ज्यादा छात्रों की संख्या है जाती हैं। पंखे की संख्या कम रहने से गर्मी लगता है। लाईट की कमी रहती हैं। खिड़कियां नहीं रहने से कभी कभी कुंभलाहट होने लगता है। आग से बचाव के लिए अग्निशामक यंत्र की कोई व्यवस्था नहीं है।

बाइट.. इशिता.. छात्रा





Body:सुरक्षित नहीं है शहर के कोचिंग संस्थान,किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निबटने नहीं है पर्याप्त व्यवस्था, संस्थान के प्रबंधकों को महज पढ़ाने भर से है वास्ता,शिक्षा विभाग बना हुआ है लापरवाह,


Conclusion:सुरक्षित नहीं है शहर के कोचिंग संस्थान,किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निबटने नहीं है पर्याप्त व्यवस्था, संस्थान के प्रबंधकों को महज पढ़ाने भर से है वास्ता,शिक्षा विभाग बना हुआ है लापरवाह,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.