लखीसराय: जल संरक्षण और पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए बिहार सरकार जल जीवन हरियाली कार्यक्रम चला रही है. जिले में भी इस कार्यक्रम को लेकर अधिकारी तैयार है. लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए से जिला अधिकारी शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
प्रखंड मुख्यालय के पांच स्थानों पर होगा कार्यक्रम
जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के लिए जागरूकता वाहन भेजने के दौरान जिला अधिकारी ने कहा कि यह वाहन प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय के पांच स्थानों पर दौरा करेगी. जिसमें जल, जीवन और हरियाली के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा. इस वाहन में वीडियो फिल्में के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के साफ-सुथरा रखने का संदेश दिया जाएगा. यह जागरूकता वाहन सभी प्रखंडों और जिला मुख्यालय के तय रूट के अनुसार घुमेगी. फिलहाल 8 दिनों का कार्यक्रम तय किया गया है.
डीपीआरओ ने दी जानकारी
डीपीआरओ ने बताया कि जागरूकता वाहन 19 सितंबर को रामगढ़ चौक, 20 सितंबर को हलसी प्रखंड, 21 सितंबर को चानन, 22 सितंबर को सूर्यगढ़ा, 23 सितंबर को पिपरिया, 24 सितंबर को लखीसराय, 25 सितंबर को बड़हिया और 26 सितंबर को जिला मुख्यालय के अलग-अलग प्रमुख स्थलों, हाट/ बाजारों में प्रचार अभियान चलाया जाएगा. साथ ही लोगों को सार्वजनिक जल संचयन स्त्रोतों तालाब, पोखर, कुआं, आहर और पईन के जीर्णोद्धार के बारे में बताया जाएगा. वहीं, लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने, वर्षा जल संचयन के लिए सोख्ता का निर्माण करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों को टपकन सिंचाई, जैविक खेती सहित अन्य नई तकनीक के उपयोग के विषय में जागरूक करेगी.