लखीसराय: जिले के सदर अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर और लेबर रूम की गुणवत्ता का लक्ष्य कार्यक्रम के तहत प्रमाणीकरण के मकसद से केयर इंडिया की असेस्मेंट टीम ने दौरा किया. केयर इंडिया स्टेट टीम के डॉ. प्रवीण रंजन महाराणा के नेतृत्व में असेस्मेंट टीम ने ऑपरेशन थियेटर और लेबर रूम में चल रही गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं को लेकर सदर हॉस्पिटल लखीसराय के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ. अशोक कुमार सिंह, हॉस्पिटल मैनेजर नंद किशोर भारती सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर और लेबर रूम का निरीक्षण किया.
केयर इंडिया कि डीटीएल केयर नावेद उर रहमान ने बताया कि मातृ और नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर में दी जा रही सेवाओं में गुणवत्ता सुधार को लेकर भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 18 मार्च 2018 में देश के सभी हॉस्पिटलों में लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर रूम में दी जा रही सुविधाओं के गुणवत्ता सुधार को ले लक्ष्य कार्यक्रम की शुरुआत की.
ये भी पढ़ें- लखीसराय: पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर बैठक
सभी हॉस्पिटलों के लेबर रूम और ऑपरेशन थियेटर रूम के गुणवत्तापरक सुधार का आकलन राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक के जरिये किया जाता है. एनक्यूएएस पर 70 प्रतिशत अंक पाने वाली प्रत्येक सुविधा को लक्ष्य प्रमाणित सुविधा का प्रमाण पत्र दिया जाता है. एनक्यूएएस के अंकों के अनुसार लक्ष्य प्रमाणित सुविधाओं का वर्गीकरण किया जाता है. इसके अनुसार 90, 80 और 70 अंक हासिल करने वाले सुविधाओं को इसी के अनुसार प्लेटिनम, गोल्ड और सिल्वर बैज प्रदान किए जाते हैं.