लखीसराय: जिले के हलसी थाना की पुलिस ने हाल ही में शादी के मण्डप पर बैठे दूल्हे के ऊपर तेजाब से हमला करने वाला आरोपी मिथुन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के ककरौरी गांव से गिरफ्तार किया गया है.
बिहार के लखीसराय जिले के हलसी थाना इलाके के ककरौरी गांव का शेखपुरा के भदौंस गांव से बारात आई थी, वहीं बारातियों के स्वागत और सभी विधि-विधान के बाद दूल्हे जैसे ही शादी के मंडप पर बैठाया गया, तभी गांव के ही बुद्धन बिंद का बेटा मिथुन कुमार तेजाब से भरी बोतल लेकर पहुंचा और दूल्हे पर तेजाब से हमला कर दिया था.
ये भी पढ़ें: मामूली विवाद में भाई ने सगी बहन पर फेंका तेजाब, थाने पहुंची पीड़िता तो पुलिस ने कहा- 'समझौता कर लो'
शादी के मंडप में दूल्हे पर तेजाब फेंकने की घटना के बाद शादी समारोह में अफरातफरी मच गई थी. घटना में नवीन का चेहरा और पीठ झुलस गया था. घायल दूल्हे को लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया और उसके बाद विवाह संपन्न कराया गया.