लखीसराय: जिले के पीरी बाजार के एक गांव में 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार पीरी बाजार थाना अंतर्गत एक गांव में मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए गई 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुकानदार मालिक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.
6 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
इसको लेकर परिजनों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. हालांकि आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है. मामला दर्ज कर पुलिस ने 6 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस अपने स्तर से 7 वर्षीय बच्ची को कुछ खास जगह पर रख कर मामले की जांच कर रही है.
रिचार्ज कराने गई थी बच्ची
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि अभिभावक ने मामला दर्ज कराया था. मोबाइल दुकान में बेटी रिचार्ज करने के लिए गई थी. जहां पर आरोपित ने उसके साथ उत्पीड़न का मामला किया था. जिसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए 6 घंटे के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है.