लखीसराय: बिहार के लखीसराय (Lakhisarai) अंतर्गत कवैया थाना क्षेत्र के पटेल नगर मंडल टोला में संजय कुमार मंडल के घर देर रात चोरों ने करीबन आठ लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार एक सप्ताह से घर में कोई नहीं रह रहा था. सभी लोग दिल्ली (Delhi) गए हुए थे.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में 12 घंटे के अंदर दूसरी बड़ी वारदात, हथियार के बल पर CSP संचालक से लूट
ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों ने तीन रूम का ताला तोड़ करीब 7 लाख 50 हजार नकद और घर के कागजात साथ ले गए. संजय की मां ने बताया कि इससे पहले पड़ोस के दो घरों में चोरी हुई थी. जिसका अब तक खुलासा नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- खुलासा: सीतामढ़ी में चोरी की बाइक से शराब तस्करी, तीन गिरफ्तार
इस संबंध में लखीसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार (SDPO Ranjan Kumar) ने बताया कि चोरी की घटना हुई है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा.