ETV Bharat / state

लखीसराय नगर परिषद के 32 वार्डों के 236 लोगों को मिला आवास, लाभुकों को DM ने सौंपी चाबी

पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन के दौरान लखीसराय में नगर परिषद के 236 लाभुकों को डीएम ने घर की चाबी (People Got House In Lakhisarai) सौंपी. जिसके बाद योजना का लाभ पाने वाले लोगों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया.

डीएम ने दी लाभुकों को घर की चाबी
डीएम ने दी लाभुकों को घर की चाबी
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 4:52 PM IST

लखीसरायः पटना में नगर परिषद और आवास विभाग के विभिन्न योजनाओं का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने (CM Nitish Kumar Inaugurated various schemes) उद्घाटन किया. इसी कड़ी में लखीसराय नगर परिषद के कुल 32 वार्डों में 236 लाभुकों को इस योजना का लाभ (236 Beneficiaries Got Benefit Of Housing Scheme) दिया गया. इस मौके पर लाभुकों और जिला प्रशासन ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ेंः सीएम नीतीश ने पटना में 4 परियोजनाओं का किया लोकार्पण, 6 का शिलान्यास

इस संबंध में लखीसराय जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नगर परिषद और आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. जिसके तहत लखीसराय में भी नगर परिषद के जरिए निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजनाओं की चाबी लाभुकों को दी गई.

नगर परिषद के 236 लोगों को मिला आवास

जिसमें नगर परिषद के 236 और बड़हिया प्रखंड के 236 लोगों को योजना का लाभ दिया गया. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार द्वारा जिस तरह से बिहार में नगर परिषद और आवास विभाग की ओर से कई कार्य किए गए. उसकी पारदर्शिता के साथ उन्होंने लोगों के बीच अपनी बात को रखा.

ये भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका: पटना में तैयार हो रहे 334 आइसोलेशन बेड, एयरपोर्ट पर 5% यात्रियों की रैंडम RT-PCR जांच

योजना का लाभ पाने वाले लाभुकों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया. वहीं, जिलाधिकारी ने बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ लोगों की मदद करने की बात कही. इस मौके पर लखीसराय के अनुमंडल पदाधिकारी, जदयू नेता रामानंद मंडल, नगर अध्यक्ष सुनील कुमार और जिला प्रशासन के तमाम लोग मौजूद रहे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

लखीसरायः पटना में नगर परिषद और आवास विभाग के विभिन्न योजनाओं का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने (CM Nitish Kumar Inaugurated various schemes) उद्घाटन किया. इसी कड़ी में लखीसराय नगर परिषद के कुल 32 वार्डों में 236 लाभुकों को इस योजना का लाभ (236 Beneficiaries Got Benefit Of Housing Scheme) दिया गया. इस मौके पर लाभुकों और जिला प्रशासन ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ेंः सीएम नीतीश ने पटना में 4 परियोजनाओं का किया लोकार्पण, 6 का शिलान्यास

इस संबंध में लखीसराय जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नगर परिषद और आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. जिसके तहत लखीसराय में भी नगर परिषद के जरिए निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजनाओं की चाबी लाभुकों को दी गई.

नगर परिषद के 236 लोगों को मिला आवास

जिसमें नगर परिषद के 236 और बड़हिया प्रखंड के 236 लोगों को योजना का लाभ दिया गया. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार द्वारा जिस तरह से बिहार में नगर परिषद और आवास विभाग की ओर से कई कार्य किए गए. उसकी पारदर्शिता के साथ उन्होंने लोगों के बीच अपनी बात को रखा.

ये भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका: पटना में तैयार हो रहे 334 आइसोलेशन बेड, एयरपोर्ट पर 5% यात्रियों की रैंडम RT-PCR जांच

योजना का लाभ पाने वाले लाभुकों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया. वहीं, जिलाधिकारी ने बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ लोगों की मदद करने की बात कही. इस मौके पर लखीसराय के अनुमंडल पदाधिकारी, जदयू नेता रामानंद मंडल, नगर अध्यक्ष सुनील कुमार और जिला प्रशासन के तमाम लोग मौजूद रहे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.