लखीसराय: पूरे बिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है. हर दिन कोरोना के सैकड़ों नए मरीज मिल रहे हैं. राज्य सरकार, स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटी हुई है. वहीं, दूसरी ओर लखीसराय सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग में व्यवस्था चरमरा गई है.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में हुआ कोरोना विस्फोट, CID के इंस्पेक्टर राकेश कुमार की कोरोना से मौत
कोरोना मरीजों की बढ़ रही है संख्या
हलसी प्रखंड में एक चिकित्सक और लखीसराय सदर अस्पताल के डीएस भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि शहर के कई लोगों का टेस्ट किया गया. जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 167 से ऊपर बढ़ चुकी है. हालांकि, नगर परिषद के द्वारा सभी जगह पर सेनेटाइज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- नालंदा: कोरोना से JDU नेता की मौत, पिछले 4 दिनों में 6 लोगों ने तोड़ा दम
"लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से शहर में हड़कंप मच गया है. वहीं, स्वास्थ्य व्यवस्था भी चरमरा गई और वैक्सीन की कमी होने के कारण 1 दिन के लिए वेक्सीनेशन बंद किया जाएगा. प्राप्त होने पर फिर इसे सुचारू रूप से दिया जाएगा."- डॉ. विपिन कुमार, नए डीएस
ये भी पढ़ें- पटना में लगा अनोखा पोस्टर... बिहार में चुनाव से भागेगा कोरोना!
राज्य में तेजी से फैल रहा संक्रमण
बिहार में कोरोना संक्रमण के हालात आए दिन बिगड़ते जा रहे हैं और मंगलवार के दिन रिकॉर्ड 4157 नए संक्रमित सामने आए. जिसमें से राजधानी पटना में 1205 नए संक्रमित मिले. राजधानी पटना के सरकारी अस्पतालों में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. संक्रमण बेकाबू होता नजर आ रहा है.