लखीसराय: जिले के 150 सौ खाद दुकानों को शुक्रवार से अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद कर दिया गया है. जिससे खाद नहीं मिलने से किसानों को समस्या हो रही है. वहीं खाद दुकानदारों का कहना है कि पोस मशीन के तहत अधिक खाद बिक्री और आधार कार्ड के बजाय वोटर कार्ड से किसानों को खाद दी जा रही है. जिसको लेकर जिला कृषि पदाधिकारी ने चार दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज करवाया है.
खाद की 150 दुकान बंद
बिहार सरकार के दिशा-निर्देश पर पोस मशीन के द्वारा खाद बिक्री को लेकर सभी दुकानदार एकत्रित होकर अनिश्चितकालीन समय के लिए दुकानों को बंद कर दिया है. दुकानदारों का कहना है की पोस मशीन से पहले भी खाद की बिक्री होती थी. लेकिन बिहार सरकार के आरोपपत्र के अनुसार पोस मशीन द्वारा जो खाद की बिक्री होती थी, जिसमें खाद ग्राहक को अपना वोटर कार्ड पर ही दे दिया जाता था. पर अभी तक कोई पत्र नहीं मिला था कि सभी दुकानों को आधार कार्ड पर वितरण करना है. इसके बाबजूद भी लखीसराय के चार दुकान पर कार्रवाई की गयी है. इसके विरोध में के कुल 150 दुकान और 15 खाद डीलर की दुकानें अनिश्चितकालीन समय तक बंद कर दिया गया. जिससे ग्राहकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
चार खाद दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज
इस संबंध में दुकानदार विपुल कुमार सिंह का कहना है कि पहले भी खाद बिक्री होती थी. वह वोटर कार्ड के माध्यम से वितरण किया जाता रहा है, लेकिन विभागीय आदेश के आधार पर अब लोगों को आधार कार्ड पर ही खाद की बिक्री कर ग्राहकों को देना है. अचानक यह नियम लागू करने के बाद लोगों की परेशानी तो होगी, अब बेवजह लोगों को परेशान कर लखीसराय के कुल चार खाद दुकानदार पर कृषि पदाधिकारी ने एफआईआर कर दी गई. जब तक कोई फैसला नहीं आता, तब तक लोग अपनी प्रतिष्ठान को बंद रखेंगे.