किशनगंज: बिहार के किशनगंज (Kishanganj) में एक युवक ने आर्थिक तंगी (Financial Problems) से परेशान होकर पेड़ से लटक कर आत्महत्या (Suicide) कर ली. घटना टाउन थाना क्षेत्र के गाछपाड़ा पंचायत के अंतर्गत काशीपुर गांव की है. जहां 26 वर्षीय युवक ने पारिवारिक कलह और आर्थिक तंगी से परेशान होकर घर के पास पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें- सुसाइड नोट में SORRY लिखकर फंदे से लटक गई 10वीं की छात्रा
बताया जा रहा है कि मृतक 26 वर्षीय कालू दास की शादी 4 साल पहले हुई थी. तब से आर्थिक तंगी को लेकर परिवार के साथ हो रही समस्या से तंग आकर युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक अपने परिजनों से परेशानी को साझा नहीं करता था. इस दौरान वो काफी तनाव में भी था. पत्नी से उसकी आए दिन झड़प होती थी.
आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह को कालू दास झेल नहीं पाया. मरने से एक दिन पहले वो काफी तनाव में था. लेकिन उसने गलत रास्ता चुन लिया. वहीं, मृतक कालू दास की पत्नी पार्वती देवी शहर के डुमरिया की रहने वाली थी.
ये भी पढ़ें- 4 साल की 'मोहब्बत' के बाद भी जब नहीं मानी लड़की, तो उसके घर में जाकर 'साजन' ने खुद को मारी गोली
घटना की सूचना के बाद मृतक की पत्नी पार्वती देवी मौके पर पहुंची. मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.