किशनगंज: पौआखाली थाना क्षेत्र के कुकुरमणि गांव के समीप एक महिला का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस इस घटना की तफ्तीश कर रही है.
इसे भी पढ़े: किशनगंज: शराबी निकला उत्पाद विभाग का कर्मी, बनाया गया VIDEO
पुलिस मान रही है आत्महत्या
जानकारी के अनुसार मृत महिला कुकुरमणि गांव की ही 48 वर्षीया सनोखा देवी है. बताया जाता है कि वो शुक्रवार दोपहर बाद से ही घर से लापता थी. महिला के शव को सबसे पहले गांव के ही कुछ लोगों ने गांव से करीब एक किलोमीटर दूर एक पेड़ पर फंदे से लटके हुए पाया. बात आग की तरह फैल गई और आसपास के इलाके के लोग घटनास्थल पहुंच गए. मौके से किसी ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पौआखाली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
मौके पर पहुंच थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गए. हालांकि पुलिस प्राथमिक तौर पर इसे आत्महत्या की घटना मानकर जांच कर रही है. थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.