किशनगंज: जिले के पोठिया प्रखंड स्थित चनामना रेल अंडरपास ब्रिज में जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. एनएफ रेलवे के कटिहार रेलमंडल अधीन किशनगंज-एनजीपी मुख्य रेलखंड पर चनामना रेल अंडरपास ब्रिज संख्या एनसी 52/सी में अधिक पानी को लेकर स्थानीय लोगों ने बवाल काटा और रेल मंत्री पीयूष गोयल मुर्दाबाद के नारे लगाए.
2 वर्ष पहले हुआ था निर्माण
बता दें पोठिया प्रखंड के चनामना रेल अंडरपास ब्रिज का निर्माण 2 वर्ष पूर्व कराया गया था. मिली जानकारी के अनुसार निर्माण ब्रिज कार्य में घोर अनियमितता बरती गई है. प्राकक्लन को ताक पर रख कर ठेकेदार ने कार्य पूर्ण कर दिया. जिसके बाद से 5 से 6 फीट पानी का जमाव हमेशा अंडर पास ब्रिज में होने लगा. जिससे लोगों का आना-जाना पूर्ण रूप से बंद हो गया है.
उच्च स्तरीय जांच की मांग
मामले की शिकायत लोगों ने जिला प्रशासन से लेकर रेल के अधिकारियों से की. लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. चनामना गांव के लोगों ने रेल मंत्री पीयूष गोयल सहित प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखकर चनामना रेल अंडरपास ब्रिज संख्या एनसी52/सी के निर्माण में बरती गयी अनियमितताएं की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
20 हजार से अधिक लोग प्रभावित
ब्रिज में पानी जमा रहने से कई गांव के 20 हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं. जिनका आना-जाना इस सड़क से बंद हो गया है. आम जन जरूरत के सामान के लिए बाजार, हॉस्पिटल या प्रखंड मुख्यालय नहीं जा पा रहे हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा है कि उनकी कठिनाइयों का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया, तो जनहित के मद्देनजर बाध्य होकर लोग मुख्य रेलखंड का चक्का जाम करेंगे.