किशनगंज: सोमवार की शाम एक बच्चे का शव पानी में तैरता हुआ बरामद किया गया है. जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. वहीं मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. जिसके बाद कुछ स्थानीय युवकों ने बच्चे के शव को बाहर निकाला. कुछ देर के प्रयास के बाद शेष दोनों बच्चों को खोज निकाला गया.
जांच में जुटी पुलिस
उनके जिंदा होने की उम्मीद पर इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन जांच के बाद चिकित्सकों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है.
गड्ढे के पास खेल रहे थे बच्चे
मृत बच्चों की पहचान तांती बस्ती वार्ड नंबर 6 निवासी आठ वर्षीय राज पिता राजू सोनार, 12 वर्षीय देबू पिता योगेश बोसाक और 8 वर्षीय दीपक के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर 11 बजे सभी बच्चे अपने घर के पास स्थित पानी भरे गड्ढे में खेल रहे थे. इसी दौरान एक बच्चा गड्ढे में उतर गया और डूबने लगा. उसे बचाने के लिए दोनों बच्चे एक-एक कर पानी में उतरे और उसमें समा गए. काफी देर बाद भी घर वापस नहीं लौटने पर परिजन उनकी तलाश में निकले. बच्चों के गड्ढे के पास खेलने की जानकारी के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. जहां तीनों बच्चों के शव को बरामद किया गया.