किशनगंज: शहर के भगतटोली रोड स्थित जूते के एक बड़े शोरूम में गोली चलने की अफवाह से अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. हालांकि पुलिस ने गोली चलने की घटना से इंकार किया है. दरअसल शाम को नाइस शू के दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी कि दुकान में बाहर से किसी ने गोली चला दी है. उस वजह से कैश काउंटर का शीशा फट गया है.
![फूटा हुआ कांच](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-kis-02-firingonshop-bh10061_23022021231606_2302f_1614102366_1046.jpg)
ये भी पढ़ें- पिछले साल से कितना अलग बिहार बजट 2021-22, देखें रिपोर्ट
पत्थर से फूटा हो सकता है शीशा
मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली चलने से इंकार किया है. एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बतया कि सड़क किनारे पड़ा पत्थर शायद किसी वाहन के टायर के नीचे आने के बाद उड़कर शीशे पर जा लगा है. और शीशा फट गया है. क्योकि किसी भी सूरत में गोली चलने का प्रतीत नहीं होता है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृश्यता में गोली चलने की बात प्रतीत नहीं होती है.
किसी ने गोली चलानेवाले को नहीं देखा
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस ने दुकानदार से थाने में आवेदन देने की बात कही है. ताकि आगे की कार्रवाई हो सके. और दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की मांग की है. चूंकि गोली चलाते हुए किसी को किसी ने भी नहीं देखा है.