किशनगंज: जिले के एक गरीब किसान की बेटी ने इंटर अर्ट्स में 2nd राज्य टाॉपर बनकर जिले का नाम रोशन किया है. शनिवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर का रिजल्ट घोषित हुआ. इसमें माहिनूर निशा ने 460 अंक लाकर राज्य में दूसरा सथान हासिल किया. इसके बाद माहिनूर को बधाई देने वालों का उसके घर पर तांता लगा हुआ है.
इंटर में पूरे बिहार में दूसरा रैंक लाने वाली किशनगंज की किसान की बेटी माहिनूर निशा काफी गरीबी में पली बड़ी. प्राथमिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से आरंभ हुआ और गांव के ही प्लस टू नेशनल एकेडमी हाइस्कूल गांगी से इंटर कीपढ़ाई कर 92•4 फीसदी नम्बर लाकर राज्य में द्वितीय टॉप रैंक हासिल की है. माहिनूर जिला मुख्यालय से 18 किमी दूर कोचाधामन प्रखंड के तेघरिया पंचायत के सुदूर गांव गौरामनी की रहने वाली है.
बगैर कोचिंग क्लासेस के खूद के दम पर की पढ़ाई
माहिनूर बचपन से ही मेधावी छात्रा थी और उसके पिता छोटे किसान हैं. घर में गरीबी इतनी थी कि बड़ी मुश्किल से दो वक्त की रोटी नसीब हो पाती थी. माहिनूर तीन बहन व दो भाई हैं, जिसमें माहिनूर सबसे बड़ी है. गरीबी की वजह से माहिनूर ने बगैर कोचिंग क्लासेस के खूद के दम पर पढ़ाई की है. माहिनूर ने बताया कि सफलता का राज घर के काम काज के साथ साथ दस से बारहों घंटो तक पढ़ाई करना है. वो इसका श्रेय अपने माता पिता को देती है, जिन्होंने उसका हौसला बढ़ाया है.
अधिकारी बनना चाहती है माहिनूर
माहिनूर का कहना है कि लोग आज समाज में बेटा व बेटी मे फर्क समझते हैं. लेकिन बेटियां भी कुछ कर सकती हैं, जरूरत है उसकी हौसला बढ़ाने की. माहिनूर पढ़ लिख कर अधिकारी बनना चाहती है. ताकि समाज के महिलाओं को सशक्त बना सके. माहिनूर के पिता नूर आलम का कहना है कि अगर राज्य सरकार आर्थिक मदद करे तो आगे उच्च शिक्षा तक माहिनूर को पढ़ा पाएंगे. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि किशनगंज जिला सबसे कम साक्षरता वाला जिला है. ऐसे में माहिनूर का बिहार में दुसरा टाॉपर बनना किशनगंज के लिए गर्व की बात है.