किशनगंज: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ठाकुरगंज जनकल्याण मंच की ओर से डीएम आदित्य प्रकाश और एसपी कुमार आशीष को कोरोना किट दिया गया. मंच के अध्यक्ष सिकंदर पटेल खुद गुरुवार को डीएम को 95 मास्क और एसपी को पुलिस कर्मियों के लिए 95 मास्क, 25 पीपीई किट और पांच हैंड सैनिटाइजर सौंपा है.
इस दौरान दोनों ही अधिकारियों ने कोरोना महामारी के बीच मंच की ओर से किए गए कार्य कार्य की सराहना की. डीएम आदित्य प्रकाश ने कहा कि इस महामारी के बीच मंच के अथक प्रयास के कारण सरकारी कर्मियों और लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि इस महामारी से हम एकजुट होकर ही जीत सकते हैं. वहीं, एसपी कुमार आशीष ने कहा कि ठाकुरगंज मंच के कार्यकर्ता इस विपदा की घड़ी में कोरोना किट देकर समाज सेवा कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया में खुब इनको सामाजिक कार्य करते देखा जा रहा है. एसपी ने कहा कि मंच के इस कार्य को जनता हमेशा याद रखेगी.
मंच के अध्यक्ष ने दी जानकारी
ठाकुरगंज जनकल्याण मंच के अध्यक्ष सिकंदर पटेल ने कहा कि दो महीने की अवधि में मंच ने इसकी शुरुआत जागरूकता फैला कर की. उन्होंने कहा कि अब तक डाक्टर, नर्स, आशाकर्मियों, पुलिस, प्रशासन और मीडिया कर्मियों के बीच 35 हजार पीस मास्क का वितरण हो चुका है. साथ ही 116 पीपीई किट, 500 लीटर का तीन पीस ऑक्सीजन सिलेंडर और जरूरतमंदों के बीच 21 लाख रुपए का सूखा राशन, मरीजों को दवा, आवारा पशु कुत्तों को अन्नपूर्णा राशन जिसमें प्रत्येक दिन 150 कुत्तों को खाना खिलाया गया. सिकंदर पटेल ने आगे कहा कि इसके साथ ही मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में एक लाख 25 हजार डोनेट किए गए. उन्होंने कहा कि जब तक बीमारी नहीं जाती, हामारा काम जारी रहेगा.