किशनगंज: बिहार के किशनगंज जिले में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में मुखिया पद पर मिली हार के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक प्रत्याशी ने लूट की घटना को अंजाम दिया. हारे मुखिया प्रत्याशी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक नहीं बल्कि दो वारदात को अंजाम दिया. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी मुखिया प्रत्याशी सहित दस लोगों को गिरफ्तार (Ten People Arrested) किया है. वहीं पुलिस ने लूट की राशि और जेवरात भी जब्त किया है.
ये भी पढ़ें:दुर्गावती में युवक की हत्या का खुलासा, 3 अभियुक्त गिरफ्तार
एसपी कुमार आशीष ने बताया कि बीते 9 नवंबर की शाम अपराधियों ने किशनगंज थाना इलाके में प्रेम पुल के पास एक गैस एजेंसी के कर्मचारी से डेढ़ लाख रुपये और बहादुरगंज थाना क्षेत्र में सोना-चांदी के व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बदामाशों ने हथियार के बल पर व्यापारी से करीब ढ़ाई से तीन किलो ग्राम चांदी का जेवर लूट कर फरार हो गया था.
इस घटना को लेकर पुलिस ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशनगंज के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया. जांच के दौरान एसआईटी टीम के द्वारा घटना में शामिल अपराधकर्मियों और लाइनर की पहचान करते हुए सबसे पहले पंचायत चुनाव-2021 के पराजित मुखिया प्रत्याशी मुहम्मद मसुद आलम को टेढ़ागाछ से गिरफ्तार किया गया. पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में मसूद ने अपने अन्य सहयोगियों और लूट की पूरी योजना को विस्तृत रूप से बताया.
एसपी ने बताया कि मसूद आलम की निशानदेही पर लूटी गई राशि, जेवर, मोबाईल और घटना में प्रयुक्त बाइक को जप्त किया गया. मसूद की ही निशानदेही पर साबिर, मुस्लिम, राजू कुमार साह, प्रदीप चौधरी, नौशाद उर्फ शीतल और रतन कुमार शर्मा को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर लूटी गई राशि, जेवर, हथियार, मेाबाईल और बाइक जप्त किया गया. उन्होंने कहा कि बहादुरगंज की घटना में दो गिरोहों ने लाइनर के सहारे पिछले 15 दिनों से व्यापारी की रेकी की जा रही थी.
ये भी पढ़ें:सहरसा में कपड़ा व्यवसायी पर फायरिंग मामले में एक गिरफ्तार, 1 पिस्टल और 5 कारतूस बरामद
गैस एजेंसी के कर्मी के साथ हुए लूट की घटना का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस द्वारा छापेमारी के क्रम में विकास कुमार साह नामक एक आरोपी को टेढ़ागाछ से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने गैस एजेंसी के कर्मी के साथ हुए लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य दो सहयोगियों के बारे में बताया. अपराधियों ने बताया कि उक्त घटना को अंजाम देने को लेकर पिछले दस दिनों से किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के हलीम चौक आकर रेकी किया जा रहा था. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मो. अफाक को गिरफ्तार किया. इन दोनों के पास से लूटी गई राशि में से 26,300 रूपया भी बरामद किया गया है.