ETV Bharat / state

शाह के बयान पर बोले तेजस्वी- BJP नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगी, लेकिन CM नहीं बनाएगी - Tejaswi Yadav

तेजस्वी ने एडीआर की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि राज्य में उनकी खुद की रिपोर्ट कहती है अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा अपराध हुए हैं. देश की जीडीपी क्यों नीचे चली गई है. बेरोजगारी, महंगाई सब इस कदर क्यों बढ़ गए हैं, पहले सरकार को इन सब सवालों के जवाब देने चाहिए.

tejaswi yadav gave reply to amit shah
tejaswi yadav gave reply to amit shah
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 8:23 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 8:42 PM IST

किशनगंज: जिले में प्रतिरोध जनसभा को संबोधित करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान का भी जवाब दिया, जिसमें शाह ने नीतीश के नेतृत्व में 2020 का चुनाव लड़ने की बात कही थी. तेजस्वी ने कहा कि किसी के नेतृत्व में चुनाव लड़ना और चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बनना दो अलग-अलग बात है.

'हम स्वार्थी नहीं, जनता के हक के लिए लड़ते हैं'
इसके अलावा तेजस्वी ने एडीआर की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि राज्य में उनकी खुद की रिपोर्ट कहती है, अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा अपराध हुए हैं. देश की जीडीपी क्यों नीचे चली गई है. बेरोजगारी, महंगाई सब इस कदर क्यों बढ़ गए हैं, पहले सरकार को इन सब सवालों के जवाब देने चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि हम स्वार्थी नहीं हैं. हम जनता के हक के लिए लड़ते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अमित शाह के बयान का जवाब
बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने वैशाली की सभा में तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि एनडीए में सब ठीक-ठाक है. 2020 में नीतीश ही एनडीए का चेहरा होंगे. उनके नेतृत्व में ही हम बिहार में 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. तेजस्वी ने उनके इसी बयान का जवाब दिया.

किशनगंज: जिले में प्रतिरोध जनसभा को संबोधित करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान का भी जवाब दिया, जिसमें शाह ने नीतीश के नेतृत्व में 2020 का चुनाव लड़ने की बात कही थी. तेजस्वी ने कहा कि किसी के नेतृत्व में चुनाव लड़ना और चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बनना दो अलग-अलग बात है.

'हम स्वार्थी नहीं, जनता के हक के लिए लड़ते हैं'
इसके अलावा तेजस्वी ने एडीआर की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि राज्य में उनकी खुद की रिपोर्ट कहती है, अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा अपराध हुए हैं. देश की जीडीपी क्यों नीचे चली गई है. बेरोजगारी, महंगाई सब इस कदर क्यों बढ़ गए हैं, पहले सरकार को इन सब सवालों के जवाब देने चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि हम स्वार्थी नहीं हैं. हम जनता के हक के लिए लड़ते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अमित शाह के बयान का जवाब
बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने वैशाली की सभा में तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि एनडीए में सब ठीक-ठाक है. 2020 में नीतीश ही एनडीए का चेहरा होंगे. उनके नेतृत्व में ही हम बिहार में 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. तेजस्वी ने उनके इसी बयान का जवाब दिया.

Intro:किशनगंज:-किशनगंज में प्रतिरोध जनसभा को संबोधित करने के बाद तेजस्वी यादव पहुंचे संविधान बचाओ देश बचाओ द्वारा आयोजित शांतिपूर्ण धरना स्थल पर।


Body:वीओ:-धरना स्थल पर पहुंच तेजस्वी यादव ने वहां उपस्थित लोगोंको संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अमित शाह के उस बयान का जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि NDA में सब ठीक है और नीतीश कुमार ही NDA के तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे।इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि चेहरे पर चुनाव लड़ना और चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री बनाना दोनों अलग अलग बाते हैं।



Conclusion:अमित शाह ने कहा था कि "लालू यादव जेल में रहकर मुख्यमंत्री बनने का सपना छोर दे"।
इस बात पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग स्वार्थी लोग नही है,हमलोग जनता के हक के लिए लड़ते है,जनता की आवाज़ है।सत्ता के भूखे नही।
वही नेता प्रतिपक्ष ने अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि वो गिरते अर्थव्यवस्था का जवाब दे,बिहार में बढ़ते अपराध का हिसाब दे।बेरोजगारी का हिसाब दे।
Last Updated : Jan 16, 2020, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.