किशनगंज: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला लगातर जारी है. इसी कड़ी में किशनगंज लोकसभा अंतर्गत बायसी विधानसभा से पूर्व विधायक सह जदयू नेता सैयद रुक्मुद्दीन जदयू पार्टी छोड़ एआईएमआईएम पार्टी में अपने समर्थको के साथ शामिल हुए.
एआईएमआईएम पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने उन्हें कार्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई. सैयद रुकमुद्दीन ने 2014 में जदयू के टिकट पर बायसी विधानसभा से उपचुनाव लड़े थे, लेकिन वो चुनाव में विजय प्राप्त नहीं कर सके थे.
पारिवारिक सीट रही है बायसी
बता दें कि पूर्व विधायक सैयद रुकमुद्दीन ने साल 2005 में निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में बायसी विधानसभा से उपचुनाव लड़ा लेकिन वो चुनाव हार गए. बाद में वह फिर जदयू में शामिल हो गए.मालूम हो कि जदयू के कद्दावर नेता स्व. सैयद महमूद अशरफ के छोटे भाई भी हैं और उनके पिता भी यहां से चुनाव जीत चुके हैं.
CAA, NRC और NPR को लेकर त्यागा JDU
पूर्व विधायक सह जदयू नेता सैयद रुकमुद्दीन ने बताया कि बायसी से मैं पहले भी चुनाव लड़ा था और जदयू के साथ सीएए, एनआरसी और एनपीआर का मामला था. इसिलिए जिस पार्टी का गठबंधन संप्रदायिक पार्टी से हो उसी वक्त उसे दिल से त्याग दिया और उसी वक्त कहा था कि AIMIM ज्वाइन कर लूंगा और पार्टी अध्यक्ष अतुल इमान के नेतृत्व में पार्टी की सेवा करूंगा, इसलिए पार्टी में शामिल हो गया.