ETV Bharat / state

मक्के की खेत में शातिर चला रहे थे मौत के सामान की फैक्ट्री, STF ने मारा छापा

एसटीएफ ने खगड़िया के मोरकाही थाना क्षेत्र में छापेमारी कर मक्के की खेत में चलाए जा रहे एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. यहां अवैध शराब भी बनाया जा रहा था. पुलिस ने भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर...

minigun factory in khagaria
मिनी गन फैक्ट्री
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 8:47 PM IST

खगड़िया: एसटीएफ (STF) की विशेष टीम ने गुरुवार को खगड़िया जिला के मोरकाही थाना क्षेत्र के कोदरा बिसनपुर दियारा में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री और देसी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है. इसके साथ ही हथियार तस्कर मोहम्मद खुर्सीद और मोहम्मद हलिउद्दीन को गिरफ्तार किया गया है. दोनों मुंगेर जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- 14 साल बाद पत्नी हुई बेवफा तो पति पहुंचा थाना, बोला- 'साहब हम कहीं के नहीं रहे'

पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार, अर्धनिर्मित हथियार, शराब बनाने का सामान और शराब बरामद किया है. एसटीएफ की विशेष टीम ने घटनास्थल से पांच पिस्टल सेट, 53 गोली, चार ड्रिल मशीन, 15 लेथ मशीन, 16 मैगजीन फ्रेम, 12 साइकिल पाइप, भारी मात्रा में छेनी, रेती, हथौड़ा, स्प्रिंग, दो गैलन देसी शराब, 11 गैस सिलेंडर और अन्य सामान बरामद किया है. शातिर मक्के की खेत में अवैध हथियार निर्माण की फैक्ट्री चला रहे थे. एसटीएफ को सूचना मिली थी कि यहां से हथियार बनाकर सप्लाई किया जा रहा है. इसके बाद छापेमारी की गई.

दूसरी ओर बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से उत्तर प्रदेश के मऊ जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दो अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस दौरान 9 कुख्यात हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों के नाम मोहम्मद तनवीर आलम, मोहम्मद रिजवान, गिरिजाउल हक, मोहम्मद खालिद अंसारी, शबाना खातून, मोहम्मद लियाकत अली, मोहम्मद परवेज आलम, रुबीना अंसारी और शबनम बानो हैं.

यहां से 31 अर्धनिर्मित पिस्टल, बिना बैरल की 24 बॉडी, लोहे की 120 पीठिया, लोहे की 23 बॉडी, लोहे का 165 खोचा, ड्रील मशीन, इलेक्ट्रॉनिक वेल्डिंग मशीन और कटर मशीन के साथ भारी मात्रा में अन्य उपकरण बरामद किए गए. हथियार तस्कर मोहम्मद तबरेज और मोहम्मद तनवीर (दोनों मुंगेर के रहने वाले) की शादी उत्तर प्रदेश के मऊ में हुई थी. यहां दोनों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर अवैध हथियार का निर्माण कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- एक तरफा इश्क ने लगाई ऐसी आग कि ठांय..ठांय से थर्रा उठा इलाका

खगड़िया: एसटीएफ (STF) की विशेष टीम ने गुरुवार को खगड़िया जिला के मोरकाही थाना क्षेत्र के कोदरा बिसनपुर दियारा में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री और देसी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है. इसके साथ ही हथियार तस्कर मोहम्मद खुर्सीद और मोहम्मद हलिउद्दीन को गिरफ्तार किया गया है. दोनों मुंगेर जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- 14 साल बाद पत्नी हुई बेवफा तो पति पहुंचा थाना, बोला- 'साहब हम कहीं के नहीं रहे'

पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार, अर्धनिर्मित हथियार, शराब बनाने का सामान और शराब बरामद किया है. एसटीएफ की विशेष टीम ने घटनास्थल से पांच पिस्टल सेट, 53 गोली, चार ड्रिल मशीन, 15 लेथ मशीन, 16 मैगजीन फ्रेम, 12 साइकिल पाइप, भारी मात्रा में छेनी, रेती, हथौड़ा, स्प्रिंग, दो गैलन देसी शराब, 11 गैस सिलेंडर और अन्य सामान बरामद किया है. शातिर मक्के की खेत में अवैध हथियार निर्माण की फैक्ट्री चला रहे थे. एसटीएफ को सूचना मिली थी कि यहां से हथियार बनाकर सप्लाई किया जा रहा है. इसके बाद छापेमारी की गई.

दूसरी ओर बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से उत्तर प्रदेश के मऊ जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दो अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस दौरान 9 कुख्यात हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों के नाम मोहम्मद तनवीर आलम, मोहम्मद रिजवान, गिरिजाउल हक, मोहम्मद खालिद अंसारी, शबाना खातून, मोहम्मद लियाकत अली, मोहम्मद परवेज आलम, रुबीना अंसारी और शबनम बानो हैं.

यहां से 31 अर्धनिर्मित पिस्टल, बिना बैरल की 24 बॉडी, लोहे की 120 पीठिया, लोहे की 23 बॉडी, लोहे का 165 खोचा, ड्रील मशीन, इलेक्ट्रॉनिक वेल्डिंग मशीन और कटर मशीन के साथ भारी मात्रा में अन्य उपकरण बरामद किए गए. हथियार तस्कर मोहम्मद तबरेज और मोहम्मद तनवीर (दोनों मुंगेर के रहने वाले) की शादी उत्तर प्रदेश के मऊ में हुई थी. यहां दोनों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर अवैध हथियार का निर्माण कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- एक तरफा इश्क ने लगाई ऐसी आग कि ठांय..ठांय से थर्रा उठा इलाका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.