ETV Bharat / state

किशनगंज में मिले 6 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 187 - किशनगंज में कोरोना पॉजिटिव मरीज

किशनगंज में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है. वहीं जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 187 हो गई है.

kishanganj
किशनगंज अस्पताल
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 4:29 PM IST

किशनगंज: जिले में बुधवार को 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पिछले कई दिनों से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. 6 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है. फिलहाल किशनगंज में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 37 हो गई है.

सिविल सर्जन ने की पुष्टि
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. किशनगंज के सिविल सर्जन ने जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि की है. इसी के साथ मरीजों की संख्या बढ़ कर 187 हो गई है. जिसमें से 150 मरीजों के इलाज के बाद जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घर में ही होम क्वॉरंटीन कर दिया गया है.

इलाज के दौरान मौत
6 नए मरीज में से 2 महिला पुलिसकर्मी, एक किशनगंज कोर्ट का कर्मचारी और 2 प्रवासी बताए जा रहे हैं. साथ ही एक ऐसे व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो पिछले कई महीनों से बीमार थे और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही व्यक्ति की मंगलवार को मौत हो गई. जिसके बाद बुधवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है.

परिवार को किया गया क्वॉरंटीन
किशनगंज के सिविल सर्जन डॉ. नन्दन ने बताया कि मृत व्यक्ति के पूरे परिवार और उनके संपर्क में आए लोगों को तत्काल क्वॉरंटीन किया गया है. सभी का सैंपल लिया गया है. बाकी सभी को इलाज के लिए महेशबथना स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है. साथ ही सभी की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

किशनगंज: जिले में बुधवार को 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पिछले कई दिनों से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. 6 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है. फिलहाल किशनगंज में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 37 हो गई है.

सिविल सर्जन ने की पुष्टि
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. किशनगंज के सिविल सर्जन ने जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि की है. इसी के साथ मरीजों की संख्या बढ़ कर 187 हो गई है. जिसमें से 150 मरीजों के इलाज के बाद जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घर में ही होम क्वॉरंटीन कर दिया गया है.

इलाज के दौरान मौत
6 नए मरीज में से 2 महिला पुलिसकर्मी, एक किशनगंज कोर्ट का कर्मचारी और 2 प्रवासी बताए जा रहे हैं. साथ ही एक ऐसे व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो पिछले कई महीनों से बीमार थे और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही व्यक्ति की मंगलवार को मौत हो गई. जिसके बाद बुधवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है.

परिवार को किया गया क्वॉरंटीन
किशनगंज के सिविल सर्जन डॉ. नन्दन ने बताया कि मृत व्यक्ति के पूरे परिवार और उनके संपर्क में आए लोगों को तत्काल क्वॉरंटीन किया गया है. सभी का सैंपल लिया गया है. बाकी सभी को इलाज के लिए महेशबथना स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है. साथ ही सभी की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.