ETV Bharat / state

किशनगंज: वाहन जांच के दौरान 75 लीटर विदेशी शराब जब्त - किशनगंज में 75 लीटर शराब जब्त

किशनगंज में रविवार को वाहन जांच के दौरान 75 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है. हालांकि चालक मौके से फरार हो गया.

kishanganj
किशनगंज में विदेशी शराब जब्त
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 3:36 PM IST

किशनगंज: उत्पाद विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है. उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 75 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है. बता दें कि टीम लगातार छापेमारी और वाहन चेकिंग कर रही है. ताकि शराब माफियाओं पर अंकुश लगाया जा सके. इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को यह कार्रवाई की है.

विशेष टीम का गठन
उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि किशनगंज-बहादुरगंज रोड स्थित ब्लॉक चौक के आगे बने डाइवर्जन पर एक पिकअप वैन में बंगाल के रामपुर से बहादुरगंज के रास्ते होते हुए शराब अररिया और कटिहार ले जाई जा रही है. जिसके बाद उत्पाद विभाग के अधीक्षक ने एक विशेष टीम का गठन किया.

पिकअप वैन का चालक फरार
टीम शनिवार शाम से ही किशनगंज-बहादुरगंज मुख्य पथ पर वाहन जांच कर रही थी. इसी क्रम में रविवार की अहले सुबह तीन बजे एक मैजिक पिकअप वैन रामपुर से बहादुरगंज जाते हुए दिखी. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने उसका पीछा किया. मैजिक पिकअप वैन का चालक उत्पाद विभाग की टीम को देख कर वाहन छोड़ कर भाग निकलने में सफल रहा.

75 लीटर विदेशी शराब जब्त
जब्त वाहन की जांच करने के बाद उत्पाद विभाग को 75 लीटर विदेशी शराब मिली है. जिसकी कीमत 75 हजार रुपये से ज्यादा है. इस मामले में उत्पाद विभाग के अधीक्षक सत्तार अंसारी ने बताया कि पिकअप वैन से शराब जब्त की गई है. हालांकि चालक फरार होने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि जब्त गाड़ी के कागजात के आधार पर उसके मालिक से पूछताछ की जाएगी. इसके बाद से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

किशनगंज: उत्पाद विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है. उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 75 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है. बता दें कि टीम लगातार छापेमारी और वाहन चेकिंग कर रही है. ताकि शराब माफियाओं पर अंकुश लगाया जा सके. इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को यह कार्रवाई की है.

विशेष टीम का गठन
उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि किशनगंज-बहादुरगंज रोड स्थित ब्लॉक चौक के आगे बने डाइवर्जन पर एक पिकअप वैन में बंगाल के रामपुर से बहादुरगंज के रास्ते होते हुए शराब अररिया और कटिहार ले जाई जा रही है. जिसके बाद उत्पाद विभाग के अधीक्षक ने एक विशेष टीम का गठन किया.

पिकअप वैन का चालक फरार
टीम शनिवार शाम से ही किशनगंज-बहादुरगंज मुख्य पथ पर वाहन जांच कर रही थी. इसी क्रम में रविवार की अहले सुबह तीन बजे एक मैजिक पिकअप वैन रामपुर से बहादुरगंज जाते हुए दिखी. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने उसका पीछा किया. मैजिक पिकअप वैन का चालक उत्पाद विभाग की टीम को देख कर वाहन छोड़ कर भाग निकलने में सफल रहा.

75 लीटर विदेशी शराब जब्त
जब्त वाहन की जांच करने के बाद उत्पाद विभाग को 75 लीटर विदेशी शराब मिली है. जिसकी कीमत 75 हजार रुपये से ज्यादा है. इस मामले में उत्पाद विभाग के अधीक्षक सत्तार अंसारी ने बताया कि पिकअप वैन से शराब जब्त की गई है. हालांकि चालक फरार होने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि जब्त गाड़ी के कागजात के आधार पर उसके मालिक से पूछताछ की जाएगी. इसके बाद से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.