ETV Bharat / state

किशनगंज: कुपोषित बच्चों का कैसे होगा इलाज, कई दिनों से बंद है अस्पताल का NRC - Children suffering from malnutrition in Kishanganj news

जिला अस्पताल परिसर में बने 20 बेडों वाला पोषण पुर्नवास केंद्र बंद पड़ा है. बताया जाता है कि इस केंद्र को पूर्व में निजी एजेंसी संचालित कर रही थी. लेकिन बीते मार्च में एग्रीमेंट खत्म हो चुका था. जिसे जिलाधिकारी ने 6 माह के लिए बढ़ा दिया. लेकिन फिर भी 10 मई से पोषण पुनर्वास केंद्र बंद है.

बंद पड़ा एनआरसी
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 10:05 PM IST

किशनगंज: बिहार में कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों को तरह-तरह की बीमारियां शिकार बना रही है. वहीं, किशनगंज में कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों के इलाज के लिए जिला अस्पताल परिसर में बने 20 बेडों वाला पोषण पुर्नवास केंद्र (एन आर सी) इन दिनो बंद पड़ा है. कई दिनों से बंद इस केंद्र का कोई सुध लेने वाला नहीं है.

kishanganj news
पोषण पुर्नवास केंद्र

6 माह के लिए बढ़ा निजी एजेंसी का एग्रीमेंट

गौरतलब है कि इस केंद्र को पूर्व में निजी एजेंसी संचालित कर रही थी. लेकिन बीते मार्च में एग्रीमेंट खत्म हो चुका था. जिसे जिलाधिकारी ने 6 माह के लिए बढ़ा दिया. लेकिन फिर भी 10 मई से पोषण पुनर्वास केंद्र बंद है. वहीं, राज्य सरकार के तरफ से अब तक इस संबंध में किसी प्रकार का निर्देश जारी नहीं किया गया है कि पोषण पुनवार्स केंद्र जिला स्वास्थ समिति को चलाना है या निजी एजेंसी के द्वारा संचालित किया जाना है.

बंद पड़े एनआरसी पर जानकारी देते जिलाधिकारी

कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह सरकार

कुपोषण के खिलाफ ऐसे रवैये से लगता है कि राज्य सरकार और जिला स्वास्थ समिति कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर नहीं है. बताया जाता है कि सदर अस्पताल स्थित 20 बेड का पोषण पुनवार्स केंद्र में प्रतिमाह 25 से 30 कुपोषित या अतिकुपोषित बच्चे को भर्ती करना था.

जल्द चालू होगी पोषण पुर्नवास केंद्र- जिलाधिकारी

किशनगंज के जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया की पोषण पुनर्वास केंद्र पहले जिस एन जी ओ के माध्यम से चलता था उसका एग्रीमेंट खत्म हो गया. इस कारण से पोषण पुनर्वास केंद्र बंद हो गया लेकिन पिछले महीने उस एनजीओ का एग्रीमेंट 6 महिने के लिए बढा दिया गया.वहीं, इसके चालू नहीं होने के संबंध में सिविल सर्जन से बात की जायेगी और जल्द ही पुनर्वास केंद्र को चालू कर दिया जायेगा.

किशनगंज: बिहार में कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों को तरह-तरह की बीमारियां शिकार बना रही है. वहीं, किशनगंज में कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों के इलाज के लिए जिला अस्पताल परिसर में बने 20 बेडों वाला पोषण पुर्नवास केंद्र (एन आर सी) इन दिनो बंद पड़ा है. कई दिनों से बंद इस केंद्र का कोई सुध लेने वाला नहीं है.

kishanganj news
पोषण पुर्नवास केंद्र

6 माह के लिए बढ़ा निजी एजेंसी का एग्रीमेंट

गौरतलब है कि इस केंद्र को पूर्व में निजी एजेंसी संचालित कर रही थी. लेकिन बीते मार्च में एग्रीमेंट खत्म हो चुका था. जिसे जिलाधिकारी ने 6 माह के लिए बढ़ा दिया. लेकिन फिर भी 10 मई से पोषण पुनर्वास केंद्र बंद है. वहीं, राज्य सरकार के तरफ से अब तक इस संबंध में किसी प्रकार का निर्देश जारी नहीं किया गया है कि पोषण पुनवार्स केंद्र जिला स्वास्थ समिति को चलाना है या निजी एजेंसी के द्वारा संचालित किया जाना है.

बंद पड़े एनआरसी पर जानकारी देते जिलाधिकारी

कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह सरकार

कुपोषण के खिलाफ ऐसे रवैये से लगता है कि राज्य सरकार और जिला स्वास्थ समिति कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर नहीं है. बताया जाता है कि सदर अस्पताल स्थित 20 बेड का पोषण पुनवार्स केंद्र में प्रतिमाह 25 से 30 कुपोषित या अतिकुपोषित बच्चे को भर्ती करना था.

जल्द चालू होगी पोषण पुर्नवास केंद्र- जिलाधिकारी

किशनगंज के जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया की पोषण पुनर्वास केंद्र पहले जिस एन जी ओ के माध्यम से चलता था उसका एग्रीमेंट खत्म हो गया. इस कारण से पोषण पुनर्वास केंद्र बंद हो गया लेकिन पिछले महीने उस एनजीओ का एग्रीमेंट 6 महिने के लिए बढा दिया गया.वहीं, इसके चालू नहीं होने के संबंध में सिविल सर्जन से बात की जायेगी और जल्द ही पुनर्वास केंद्र को चालू कर दिया जायेगा.

Intro:किशनगंज:-बिहार मे कुपोषित और अतीकुपोषित बच्चो को तरह-तरह की बिमारिया शिकार बना रही है।वही किशनगंज मे कुपोषित और अतीकुपोषित बच्चो के इलाज के लिए जिला अस्पताल परिशर मे 20 बेडो वाला पोषण पुर्नवास केंद्र (एन आर सी) इन दिनो बंद पड़ा है।


Body:किशनगंज:-बिहार मे कुपोषित और अतीकुपोषित बच्चो को तरह-तरह की बिमारिया शिकार बना रही है।वही किशनगंज मे कुपोषित और अतीकुपोषित बच्चो के इलाज के लिए जिला अस्पताल परिशर मे 20 बेडो वाला पोषण पुर्नवास केंद्र (एन आर सी) इन दिनो बंद पड़ा है।
किशनगंज:-बिहार मे कुपोषित और अतीकुपोषित बच्चो को तरह-तरह की बिमारिया शिकार बना रही है।वही किशनगंज मे कुपोषित और अतीकुपोषित बच्चो के इलाज के लिए जिला अस्पताल परिशर मे 20 बेडो वाला पोषण पुर्नवास केंद्र (एन आर सी) इन दिनो बंद पड़ा है।
10 मई यानी विगत 48 दिनो से यह पोषण पुर्नवास केंद्र बंद है,जिसका कोई सध लेने वाला नही है।
पुर्व मे यह निजी एजेंसी के द्वारा इसका संचालन किया जा रहा था। गत मार्च में एग्रीमेंट ख़त्म हो चुका था, जिसे जिलाधिकारी ने 6 माह के लिए बढा दिया बावजूद 10 मई से पोषण पूनवास केंद्र बंद है। वही राज्य सरकार से अब तक इस संबंध में किसी प्रकार का निर्देश जारी नहीं किया गया है कि पोषण पुनवार्स केंद्र जिला स्वास्थ समिति को चलाना है या निजी एजेंसी के द्वारा संचालित किया जाना है। कुल मिलाकर ऐसा लगता है कि राज सरकार व जिला स्वास्थ समिति कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर नहीं है। जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल स्थित 20 बेड का पोषण पुनवार्स केंद्र (एन आर सी) मैं प्रतिमाह 25 से 30 कुपोषित या अतिकुपोषित ग्रस्त बच्चे भर्ती होते थे।
इससे पता चलता है कि किशनगंज जिले में कुपोषित या अति कुपोषित बच्चों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
इसके बावजूद कुपोषण दूर करने के बजाए केंद्र को बंद कर दिया गया है। नियमानुसार इस केंद्र में कुपोषित बच्चों की देखभाल नहीं किया जाना है बल्कि उन बच्चों के साथ रहने वाली माता की भी देखभाल किया जाना है इसके अलावा कुपोषित बच्चों के माता-पिता कोएना सी में आने के लिए यात्रा भत्ता 100 रुपए वह छुट्टी के समय 50 रुपय कि दर से क्षति-पूर्ति के एवज मे भी दिया जाना है।
भर्ती के समय से डिस्चार्ज के समय तक बच्चो के वजन मे 15 फीसद का इजाफा होने पर ही बच्चो को डिस्चार्ज किया जना है,वजन नही बढ्ने पर 6 दिन और भर्ती रखा जाता है,इसके बावजूद वजन ना बढ्ने पर हायर अस्पताल मे उस बच्चे को रेफर किया जाता है।


Conclusion:किशनगंज के जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया की पोषण पुर्नवास केन्द्र को पहले जिस एन जी ओ के माध्यम से चलता था,उसका एग्रीमेंट खतम हो गया था,जिसके वजह से केन्द्र बंद हो गया था,पर पिछ्ले माह मैने उस एनजीओ का एग्रीमेंट 6 महिने के लिए बढा दिया था।पर केंद्र किसी कारन से चालू नही हो पाया था।इसके सम्बंध मे मैने सिविल सर्जन से बात की है और इसे जल्द ही चालू कर दिया जाएगा।

बाइट-हिमांशु शर्मा (जिला पदाधिकारी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.