ETV Bharat / state

किशनगंज: मारवाड़ी कॉलेज के बाहर छात्रों का हंगामा, बीए पार्ट-1 में सीटें बढ़ाने की मांग - बीए पार्ट-1

छात्रों ने कहा कि शनिवार बीए पार्ट-1 के नामांकन का आखिरी दिन है. मारवाड़ी कॉलेज ने 374 विद्यार्थियों का फॉर्म ले लिया है, लेकिन उन सबका नामांकन पेंडिंग है. दूसरी ओर पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी 1378 बच्चों से ऑनलाइन फीस ले ली है, लेकिन उन सब का एडमिशन पेंडिंग है.

पुतला दहन
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 11:54 PM IST

किशनगंज: शहर के मारवाड़ी कॉलेज में बीए पार्ट-1 में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों ने कॉलेज के बाहर पश्चिमपाली-लहड़ाचौक मुख्य सड़क को टायर जलाकर घंटों जाम रखा और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. छात्रों कि मांग है कि बीए पार्ट-1 में नामांकन के लिए जल्द से जल्द सीट बढ़ाई जाए.

ऑनलाइन फीस लेने के बाद भी नामांकन पेंडिंग
छात्रों ने कहा कि बीए पार्ट-1 के नामांकन का शनिवार को आखिरी दिन है. मारवाड़ी कॉलेज ने 374 विद्यार्थियों का फॉर्म ले लिया है, लेकिन उन सबका नामांकन पेंडिंग है. दूसरी ओर पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी 1378 बच्चों से ऑनलाइन फीस ले ली है, लेकिन उन सब का एडमिशन पेंडिंग है. छात्रों का कहना है कि कॉलेज ने उर्दू, हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास और अन्य विषयों में सीट लिमिट कर दिया है. इसकी तुलना में जिले में छात्र की संख्या 10 गुनी है. वहीं, ठाकुरगंज कॉलेज के छात्रों को भी किशनगंज भेज दिया गया है.

कॉलेज के बाहर छात्रों का हंगामा

मौके पर पहुंची पुलिस
हंगामे की सूचना मिलते हीं जिला प्रशासन और पुलिस के वरीय अधिकारियों ने कॉलेज पहुंचकर मामले को शांत कराया और सड़क जाम को मुक्त कराया. छात्र नेताओं को प्रिसिंपल चेंबर में जाकर प्रिंसिपल से बात करवाई गई. उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया. सोमवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलने की भी बात कही गई. उन्होंने छात्रों को एक प्रतिनिधि बनाकर कुलपति से अपनी मांग को रखने को कहा.

किशनगंज
प्रिंसिपल से बात करते छात्र

क्या कहते हैं प्रिंसिपल?
वहीं, इस मामले पर मारवाड़ी कॉलेज के प्रिंसिपल केडी पोद्दार ने बताया कि बीए पार्ट-1 के एडमिशन में कुछ विषयों में सारी सीटें भर चुकी है. कुछ विषयों में सीटें खाली हैं, लेकिन छात्र उसमें एडमिशन नहीं लेना चाह रहे हैं. आर्ट्स में अभी भी 378 सीट खाली है. विश्वविद्यालय ने अगर सीटें बढ़ा दी, तो कॉलेज प्रशासन छात्रों का एडमिशन ले सकता है. प्रिंसिपल ने बताया कि अबतक कॉलेज में 2076 बच्चों का नामांकन हो चुका है, जबकि 3402 विद्यार्थियों ने नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है.

किशनगंज: शहर के मारवाड़ी कॉलेज में बीए पार्ट-1 में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों ने कॉलेज के बाहर पश्चिमपाली-लहड़ाचौक मुख्य सड़क को टायर जलाकर घंटों जाम रखा और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. छात्रों कि मांग है कि बीए पार्ट-1 में नामांकन के लिए जल्द से जल्द सीट बढ़ाई जाए.

ऑनलाइन फीस लेने के बाद भी नामांकन पेंडिंग
छात्रों ने कहा कि बीए पार्ट-1 के नामांकन का शनिवार को आखिरी दिन है. मारवाड़ी कॉलेज ने 374 विद्यार्थियों का फॉर्म ले लिया है, लेकिन उन सबका नामांकन पेंडिंग है. दूसरी ओर पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी 1378 बच्चों से ऑनलाइन फीस ले ली है, लेकिन उन सब का एडमिशन पेंडिंग है. छात्रों का कहना है कि कॉलेज ने उर्दू, हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास और अन्य विषयों में सीट लिमिट कर दिया है. इसकी तुलना में जिले में छात्र की संख्या 10 गुनी है. वहीं, ठाकुरगंज कॉलेज के छात्रों को भी किशनगंज भेज दिया गया है.

कॉलेज के बाहर छात्रों का हंगामा

मौके पर पहुंची पुलिस
हंगामे की सूचना मिलते हीं जिला प्रशासन और पुलिस के वरीय अधिकारियों ने कॉलेज पहुंचकर मामले को शांत कराया और सड़क जाम को मुक्त कराया. छात्र नेताओं को प्रिसिंपल चेंबर में जाकर प्रिंसिपल से बात करवाई गई. उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया. सोमवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलने की भी बात कही गई. उन्होंने छात्रों को एक प्रतिनिधि बनाकर कुलपति से अपनी मांग को रखने को कहा.

किशनगंज
प्रिंसिपल से बात करते छात्र

क्या कहते हैं प्रिंसिपल?
वहीं, इस मामले पर मारवाड़ी कॉलेज के प्रिंसिपल केडी पोद्दार ने बताया कि बीए पार्ट-1 के एडमिशन में कुछ विषयों में सारी सीटें भर चुकी है. कुछ विषयों में सीटें खाली हैं, लेकिन छात्र उसमें एडमिशन नहीं लेना चाह रहे हैं. आर्ट्स में अभी भी 378 सीट खाली है. विश्वविद्यालय ने अगर सीटें बढ़ा दी, तो कॉलेज प्रशासन छात्रों का एडमिशन ले सकता है. प्रिंसिपल ने बताया कि अबतक कॉलेज में 2076 बच्चों का नामांकन हो चुका है, जबकि 3402 विद्यार्थियों ने नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है.

Intro:किशनगंज मे छात्रों का हंगामा, काँलेज के सामने सड़क जाम कर छात्रों ने बीए प्रथम वर्ष मे सिट बढ़ाने की मांग की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने काँलेज के बाहर पश्चिमपाली-लहड़ाचौक मुख्य सड़क को टायर जलाकर जाम कर घंटों तक काँलेज व विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया तो वहीं एन एस यू आई के छात्र नेताओं ने काँलेज के अंदर प्रिसिंपल चेंबर के पास मुख्य द्वार को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया।सभी छात्र संगठन का एक ही मांग है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा मारवाड़ी काँलेज मे बीए पार्ट-1 मे नामंकन के लिए सिट बढ़ाया जाये। जबकि हजारों छात्रों के साथ विश्वविद्यालय के द्वारा उनके केरियर के साथ खेला जा रहा है।

बाइटः के.डी.पोद्दार, प्रिसिंपल, मारवाड़ी काँलेज
बाइटः डा अखिलेश कुमार, एसडीपीओ
बाइटःरितेश यादव,जिला संयोजक, विद्यार्थि परिषद
बाइटः अमन रजा, छात्रनेता, एन एस यू आई




Body:काँलेज मे हंगामा की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन व पुलिस के वरीय अधिकारि काँलेज पहुंच कर विद्यार्थि परिषद के छात्र नेताओं को समझा कर सड़क जाम को मुक्त किया और छात्र संगठन के नेताओं से प्रिसिंपल चेंबर मे बात कर आश्वासन दिया और आक्रोशित छात्रों का कहा छात्र संगठन अपना एक डेलिगेट्स बनाकर विश्वविद्यालय के कुलपति से मिले और अपने मांग को रखें। जिला प्रशासन के एडीएम, सहित कई वरीय अधिकारी व एसडीपीओ डा अखिलेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर इरशाद आलम,थानाध्यक्ष राजेश तिवारी सहित बड़े तादाद में पुलिस बल काँलेजेस पहुंचे थे। आक्रोशित छात्रों के साथ घंटों तक काँलेज व जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारियों का वार्ता होने के बाद आक्रोशित छात्र नेताओ ने शांत हुआ और सोमवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलने की बात कही।



Conclusion:छात्र नेताओं ने कहा यदि कुलपति उनके बात नहीं सूनते है और सीट नहीं बढ़ाते हैं तो मारवाड़ी काँलेज मे ताला जड़ दिया जायेगा और काँलेज मे अनिश्चतकालीन हड़ताल किया जायेगा। विद्यार्थि परिषद के जिला संयोजक रितेश यादव ने बताया कि बीए पार्ट-1 का आज नामांकन का आखिरी दिन था। लेकिन आज भी मारवाड़ी कॉलेज के 374 विद्यार्थियों के फॉर्म लिया हुआ है और नामांकन पेंडिंग है।साथ ही जिले के प्राइवेट कॉलेजों का 1378 छात्र जिनका नामांकन नहीं हुआ है। लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑनलाइन फीस ले चुका है।लेकिन मारवाड़ी कॉलेज में एडमिशन नहीं ले रहा है। विश्वविद्यालय के लापरवाही के कारण छात्रों का भविष्य अंधकार में हो गया है साथ ही छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कॉलेज प्रशासन उनके नामांकन नहीं लेने के कारण छात्र सड़क पर उतरने पर मजबूर हुआ है। वहीं एन एस यु आई के छात्रनेता अमन रजा ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा मारवाड़ी कॉलेज में 2252 सीट दिया गया है। वही उर्दू में 24, हिंदी में 24, अंग्रेजी में 24, इतिहास, राजनीतिक शास्त्र, और अन्य कई विषय में सीट लिमिट कर दिया गया है। इसके तुलना में अल्पसंख्यक बहुल जिला में छात्र की संख्या 10 गुना ज्यादा है। वही ठाकुरगंज कॉलेज के छात्रों को भी किशनगंज भेज दिया गया है। आज नामांकन के लिए छात्र दर-दर भटक रहे हैं विश्वविद्यालय के कारण छात्र के भविष्य अंधेरे में होता जा रहा है।
मारवाड़ी कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल केडी पोद्दार ने बताया की बीए पार्ट वन में ऐडमिशन का सिलसिला जो चल रहा है। उसमें हम लोगों को जितना सीट दिया गया था। सारे सीट कुछ विषय में फुल हो चुका है ।और कुछ विषय में जो बाकी है। उसमें छात्रों उस विषय में नामांकन नहीं लेना चा रहा है। लेकिन हम लोग उस में नामांकन ले सकते हैं। आर्ट्स में 378 सीट हमारे पास है लेकिन उसमें ऐसा कोई विषय नहीं जो हम उसे डाल सके। बताया विश्वविद्यालय के द्वारा यदि सीट बढ़ाया जाता है तो कॉलेज प्रशासन छात्रों का एडमिशन ले सकता है। वही कॉलेज में 2076 का नामांकन हो चुका है जबकि 3402 विद्यार्थियों का नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है।
एसडीपीओ ने बताया की छात्रो ने नामांकन को लेकर सड़क जाम किया था।लेकिन समझाने पर जाम मुक्त कर दिया।



मारवाड़ी काँलेज का प्रभारी प्रिसिंपल ने बताया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.