ETV Bharat / state

किशनगंज: उत्पाद विभाग ने जब्त किया शराब से लदा ट्रक, ड्राइवर गिरफ्तार - किशनगंज उत्पात विभाग ने जब्त की शराब

ट्रक चालक ने बताया कि उसे बिहार में शराबबंदी की जानकारी नहीं है. उसे सिर्फ फोन के जरिए बताया गया कि शराब को कहां लाना है. इसके अलावा उसे बाकी जानकारी नहीं है.

production department recovered alcohol in kishanganj
किशनगंज में शराब बरामदगी
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 1:29 PM IST

किशनगंज: जिले के उत्पाद विभाग ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जो शराब को ट्रक के जरिए बंगाल के दालखोला से मुजफ्फरपुर ले जा रहा था. ट्रक में करीब 500 कार्टन विदेशी शराब पाए गए हैं. जिसकी कुल कीमत 20 लाख बताई जा रही है.

चालक को शराबबंदी की जानकारी नहीं
उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की है. जहां ट्रक चालक को ट्रक सहित पकड़ लिया गया. चालक गुड्डू कुमार यूपी के इलाहाबाद का रहने वाला है. वहीं, उसने बताया कि उसे बिहार में शराबबंदी की जानकारी नहीं है. उसे सिर्फ फोन के जरिए बताया गया कि शराब को कहां लाना है. इसके अलावा उसे बाकी जानकारी नहीं है.

उत्पाद विभाग ने शराब से लदे ट्रक को किया जब्त

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
उत्पाद विभाग के अवर निरिक्षक संजय कुमार ने बताया कि तस्करों की ओर से नए साल में इतनी भारी मात्रा में शराब की खेप ले जाने की योजना थी. वहीं, गुप्त सूचना के आधार पर वे लोग एक रात पहले से ही हलीम चौक के पास तैनात थे. जहां चौक के पास ट्रक को आते ही ड्राइवर सहित जब्त कर लिया गया.

किशनगंज: जिले के उत्पाद विभाग ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जो शराब को ट्रक के जरिए बंगाल के दालखोला से मुजफ्फरपुर ले जा रहा था. ट्रक में करीब 500 कार्टन विदेशी शराब पाए गए हैं. जिसकी कुल कीमत 20 लाख बताई जा रही है.

चालक को शराबबंदी की जानकारी नहीं
उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की है. जहां ट्रक चालक को ट्रक सहित पकड़ लिया गया. चालक गुड्डू कुमार यूपी के इलाहाबाद का रहने वाला है. वहीं, उसने बताया कि उसे बिहार में शराबबंदी की जानकारी नहीं है. उसे सिर्फ फोन के जरिए बताया गया कि शराब को कहां लाना है. इसके अलावा उसे बाकी जानकारी नहीं है.

उत्पाद विभाग ने शराब से लदे ट्रक को किया जब्त

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
उत्पाद विभाग के अवर निरिक्षक संजय कुमार ने बताया कि तस्करों की ओर से नए साल में इतनी भारी मात्रा में शराब की खेप ले जाने की योजना थी. वहीं, गुप्त सूचना के आधार पर वे लोग एक रात पहले से ही हलीम चौक के पास तैनात थे. जहां चौक के पास ट्रक को आते ही ड्राइवर सहित जब्त कर लिया गया.

Intro:किशनगंज:-किशनगंज उत्पात विभाग को मिली बड़ी सफलता,नए साल के ले जा रहे शराब से भरे ट्रक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, जप्त किये गए शराब की बाजार में कीमत लगभग 20 लाख बताई जा रही है।


Body:किशनगंज:-किशनगंज उत्पात विभाग को मिली बड़ी सफलता,नए साल के ले जा रहे शराब से भरे ट्रक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, जप्त किये गए शराब की बाजार में कीमत लगभग 20 लाख बताई जा रही है।
मामला किशनगंज का है जहाँ आज किशनगंज उत्पाद विभाग ने आज अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक शराब के साथ चालक को किया गिरफ्तार, चालक गुड्डू उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है।ट्रक में 500 कार्टून के विदेशी शराब है जिसकी कीमत उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि शराब की कीमत लगभग 20 लाख रुपये है।
शराब बंगाल के दालकोला से बिहार के मुजफ्फरपुर ले जाने की थी तस्करों की योजना,पर प्रशासन ने उनकी योजना को विफल करते हुए शराब को ड्राइवर के साथ जप्त कर लिया।गिरफ्तार ड्राइवर का नाम गुड्डू बताया जा रहा है जो कि इलाहाबाद का रहने वाला है,उसने बताया कि उन्हें सिर्फ फ़ोन पर बताया जाता है कि शराब को कहा से कहाँ तक पहुंचना है,इन्हें असली मालिक का नाम तक मालूम नही होता,तस्कर शराब के लिए दूसरे राज्य से ट्रक भाड़ा पर लेते है,और ड्राइवर कही और से बुलवाते है,और ज्यादा पैसे की लालच में ये ड्राइवर शराब तस्करी को अंजाम देते है।


Conclusion:किशनगंज उत्पाद विभाग के अवर निरक्षक संजय कुमार ने बताया कि शराब दालकोला से मुजफ्फरपुर ले जाने की सूचना थी जिसके लिए हम लोग टीम त्यार कर के 2-3 रात से हलीम चौक के आसपास छिपे रहते थे ,कल रात्रि सूचना आई कि आज रात में गाड़ी हलीम चौक होकर मुजफ्फरपुर के लिए निकलेगी,हमलोग पहले से तैयार थे जैसे ही गाड़ी WB25-B-4590 दिखी हमलोगों ने घेड़ लिया,जिसमे से ड्राइवर शराब के साथ गिरफ्तार हुआ, शराब की कीमत 20 लाख से ज्यादा है।शराब नए वर्ष के जश्न मनाने के लिए ले जाया जा रहा था।

बाईट-
संजय कुमार (अवर निरक्षक, किशनगंज उत्पाद विभाग)
गुड्डू कुमार (गिरफ्तार ड्राइवर)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.