किशनगंज: जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने तस्करी और अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए कई स्थानों में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान अलग-अलग स्थानों से विदेशी शराब और बियर के साथ दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इसमें बरहमसिया में 500 मिलीलीटर के 12 बोतल बियर, 180 मिलीलीटर के 12 पीस विदेशी शराब और साथ ही जगरनाथ यादव की गिरफ्तारी की गई है.
दो लोगों की गिरफ्तारी
उत्पाद विभाग की टीम ने कोचाधामन थाना क्षेत्र के मोजाबारी में छापेमारी अभियान चलाकर मोजाबारी के बिनोद मुर्मू को पांच लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इस छापेमारी के दौरान विनोद ने फरार होने की चेष्टा की, लेकिन टीम के सदस्यों ने उसे दबोच लिया. हालांकि छापेमारी की भनक पहले से किसी को नहीं थी. इसके बाद टीम के ने मस्तान चौक, बहादुरगंज रोड, ब्लॉक चौक, हलीम चौक आदि स्थानों में भी तलाशी अभियान चलाया.
शराब बेचने और पीने वाले के खिलाफ कार्रवाई
इस छापेमारी टीम में उत्पाद अवर निरीक्षक मनोज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक उत्पाद अजय कुमार और उत्पाद सिपाही मौजूद रहें. उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई है. वहीं गिरफ्तार आरोपित के इतिहास को खंगाला जा रहा है. इन दिनों उत्पाद विभाग ने अवैध शराब बेचने और पीने वालों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चला रखा है. इससे पूर्व 29 अगस्त को खगड़ा मध् निषेध चेक पोस्ट पर 26 लीटर विदेशी शराब के साथ बंगाल के चाकुलिया थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी शरीफुल हक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.