ETV Bharat / state

छठ पर हुड़दंग की तो खैर नहीं, जिला प्रशासन की नजर है आप पर

डीएम ने बताया की जिले के विभिन्न प्रमुख घाटों का जायजा लिया जा रहा है. जिला प्रशासन छठ को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

author img

By

Published : Nov 2, 2019, 1:28 PM IST

छठ की सभी तैयारियां पूरी

किशनगंज: लोकआस्था का महापर्व शुरू हो चुका है. आज अस्ताचलगामी सूर्य और कल उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए जिले के सभी घाटों को सजा कर तैयार कर लिया गया है. छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन काफी चुस्त-दुरूस्त है. छठ की तैयारियों को लेकर जिले के डीएम हिमांशु शर्मा ने बताया की एसडीआरएफ की 15 टीमों को जिले के विभिन्न घाटों पर तैनात किया गया है.

छठ घाट , किशनगंज
छठ घाट , किशनगंज

'घाटों के पानी में छिड़का जा रहा ब्लिचिंग पाउडर '
डीएम हिमांशु शर्मा ने बताया की जिले के विभिन्न प्रमुख घाटों का जायजा लिया जा रहा है. जिला प्रशासन छठ को शांतिपुर्वक संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सभी प्रमुख घाटों पर एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया जा रहा है. घाटों पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि रमजान नदी का पानी थोड़ा गंदा है, लेकिन उसके लिए जिला प्रशासन नदी के जल में किटनाशक दवाईयां और ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव करवा रही है.

देखिए यह खास रिपोर्ट

हुड़दंगियों पर विशेष नजर
डीएम ने बताया कि जिले में लगभग 100 से ज्यादा घाटों पर छठ मनाया जाता है. जिला मुख्यालय के साथ-साथ बहादुरगंज, ठाकुरगंज, दिघलबैंक, पोठिया, कोचाधामन और टेढ़ागाछ मे लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर विशेष तैयारी की गई है. सभी छठ घाटों में सुरक्षा का विशेष इंतजाम किए गए है. हुड़दंगियों पर जिला प्रशासन की विशेष नजर है. छठ पर्व को लेकर जिले के चप्पे-चप्पे में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

डीएम ,किशनगंज
डीएम ,किशनगंज

जिले में हैं 100 से ज्यादा घाट
बताया जाता है कि जिले में इस बार 100 से ज्यादा छठ घाट बनाए गए है. जिनमें से प्रमुख घाट खगड़ा देव घाट, डे मार्केट धोबी घाट, प्रेमपूल घाट, सौदागरपट्टी घाट और गांधी घाट है. इन घाटो पर लाखों की संख्या में व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए आती है.

देखने को मिलती है गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल
इस बाबत स्थानीय पूजा समिति के बबलू साह बताते है कि रमजान नदी के तट पर तीन दर्जन से ज्यादा छठ घाट रहते है. जिनमे से सबसे आकर्षक खगड़ा देवघाट होता है. यहां पर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. प्रशासन की ओर से साफ-साफाई और रौशनी की विशेष व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि इस घाट पर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल भी देखने को मिलती है. यहां पर हिंदू छठ व्रती के अलावे मुस्लिम समुदाय के महिलाएं भी सूर्य उपसना करती नजर आती है. इस घाट पर सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है. यहां सिर्फ किशनगंज ही नहीं बल्कि बंगाल से भी छठ व्रती आती हैं.

किशनगंज: लोकआस्था का महापर्व शुरू हो चुका है. आज अस्ताचलगामी सूर्य और कल उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए जिले के सभी घाटों को सजा कर तैयार कर लिया गया है. छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन काफी चुस्त-दुरूस्त है. छठ की तैयारियों को लेकर जिले के डीएम हिमांशु शर्मा ने बताया की एसडीआरएफ की 15 टीमों को जिले के विभिन्न घाटों पर तैनात किया गया है.

छठ घाट , किशनगंज
छठ घाट , किशनगंज

'घाटों के पानी में छिड़का जा रहा ब्लिचिंग पाउडर '
डीएम हिमांशु शर्मा ने बताया की जिले के विभिन्न प्रमुख घाटों का जायजा लिया जा रहा है. जिला प्रशासन छठ को शांतिपुर्वक संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सभी प्रमुख घाटों पर एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया जा रहा है. घाटों पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि रमजान नदी का पानी थोड़ा गंदा है, लेकिन उसके लिए जिला प्रशासन नदी के जल में किटनाशक दवाईयां और ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव करवा रही है.

देखिए यह खास रिपोर्ट

हुड़दंगियों पर विशेष नजर
डीएम ने बताया कि जिले में लगभग 100 से ज्यादा घाटों पर छठ मनाया जाता है. जिला मुख्यालय के साथ-साथ बहादुरगंज, ठाकुरगंज, दिघलबैंक, पोठिया, कोचाधामन और टेढ़ागाछ मे लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर विशेष तैयारी की गई है. सभी छठ घाटों में सुरक्षा का विशेष इंतजाम किए गए है. हुड़दंगियों पर जिला प्रशासन की विशेष नजर है. छठ पर्व को लेकर जिले के चप्पे-चप्पे में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

डीएम ,किशनगंज
डीएम ,किशनगंज

जिले में हैं 100 से ज्यादा घाट
बताया जाता है कि जिले में इस बार 100 से ज्यादा छठ घाट बनाए गए है. जिनमें से प्रमुख घाट खगड़ा देव घाट, डे मार्केट धोबी घाट, प्रेमपूल घाट, सौदागरपट्टी घाट और गांधी घाट है. इन घाटो पर लाखों की संख्या में व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए आती है.

देखने को मिलती है गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल
इस बाबत स्थानीय पूजा समिति के बबलू साह बताते है कि रमजान नदी के तट पर तीन दर्जन से ज्यादा छठ घाट रहते है. जिनमे से सबसे आकर्षक खगड़ा देवघाट होता है. यहां पर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. प्रशासन की ओर से साफ-साफाई और रौशनी की विशेष व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि इस घाट पर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल भी देखने को मिलती है. यहां पर हिंदू छठ व्रती के अलावे मुस्लिम समुदाय के महिलाएं भी सूर्य उपसना करती नजर आती है. इस घाट पर सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है. यहां सिर्फ किशनगंज ही नहीं बल्कि बंगाल से भी छठ व्रती आती हैं.

Intro:किशनगंज के डीएम हिमांशु शर्मा ने बताया लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर किशनगंज में तैयारी पूरी हो गई है एसडीआरएफ की 15 टीम किशनगंज में पहुंच चुके हैं।एसडीआरएफ की टीम को जिले के विभिन्न छठ घाटों में तैनात किया जाएगा।डीएम ने बताया रमजान नदी की पानी में थोड़ी सी गंदगी है लेकिन ब्लिचिंग पाउडर सहित कई दवाई छीटें जा रहे है।

बाइटः हिमांशु शर्मा, डीएम, किशनगंज
बाइटः बबलू साह, खगड़ा देव घाट


Body:किशनगंज के मुख्य छठ घाटों मे खगड़ा देव घाट, डे मार्केट धोबी घाट, प्रेमपूल व सौदागरपट्टी स्थित गांधी घाट मे विशेष कर छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलते। लेकिन शहर मे रमजान नदी के विभिन्न घाटों मे तीन दर्जन से ज्यादा छठ पर्व होती है। वहीं आकर्षक का खगड़ा देवघाट होता है। देवघाट की तैयारी पूरी हो चूकी है। नदी की सफाई घाट की रिपेयरिंग पूरी हो चूकी है। घाट मे रौशनी की विशेष व्यवस्था की गई।और इस घाट गंगा यमुनी तहजीब का मिसाल भी देखने को मिलता है। सिर्फ हिंदू छठ व्रती नहीं मुस्लिम समुदाय के महिलाएं भी सूर्य की उपसना करते नजर आते है। इस घाट मे शहर के सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलता है।यहां सिर्फ किशनगंज ही नहीं बल्कि आसपास के बंगाल क्षेत्र से भी छठ व्रतियों आते है।


Conclusion:किशनगंज जिले में लगभग 100 से ज्यादा घाटों पर छत पर मनाया जाता है किशनगंज जिला मुख्यालय के साथ-साथ बहादुरगंज, ठाकुरगंज, दिघलबैंक, पोठिया, कोचाधामन और टेढ़ागाछ मे लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर विशेष तैयारी की गई है सभी छठ घाटों में सुरक्षा का विशेष इंतजाम की गई है हुड़दंगियों पर विशेष नजर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन रख रहे है। छठ पर्व को लेकर जिले के चप्पे-चप्पे में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.