किशनगंज: नगर मंडल भाजपा ने जनसंपर्क के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र को लोगों तक पहुंचाने के लिए जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की है. जनसंपर्क कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विधानसभा प्रभारी मनोज सिंह ने किया. मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम को विधिवत रूप से प्रारंभ करने से पहले मनोज सिंह ने इस संपर्क अभियान की आवश्यकताओं से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया.
लोगों को दिया गया पत्र
मनोज सिंह ने बताया कि यह संपर्क अभियान नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर किया जा रहा है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंडल के अध्यक्ष रतिराम स्वर्णकार ने की. अभियान की शुरुआत करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरमगंज के बूथ नंबर 249 के घरों में जाकर प्रधानमंत्री का पत्र लोगों को दिया. साथ ही सरकार की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों से लोगों को अवगत कराया.
प्रत्येक बूथ में चलेगा अभियान
बता दें नगर मंडल भाजपा के कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रत्येक बूथ के सभी घरों तक यह अभियान चलायी जाएगी. बीजेपी नेता ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से किसी भी तरह की रैली नहीं की जा सकती है. इसकी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के नाम एक पत्र लिखा है. जिसे पूरे भारत में कार्यकर्ताओं की ओर से डोर टू डोर जनता तक पहुंचाया जाएगा.
कई नेता रहे मौजूद
इस पत्र के माध्यम से सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों को जनता के बीच में पहुंचाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में नगर मंडल के महामंत्री माधव मंत्री पार्टी और रमाकांत सहित जिला महामंत्री राजेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे.