किशनगंज: गुरुवार को जिले के एसडीएम, एसडीपीओ और पुलिस कर्मी समेत मीडियाकर्मियों ने कोरोना वायरस की जांच करायी. बता दें बुधवार को महिला थाना में दो पीड़िता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी. जिसके बाद सभी में डर का माहौल बना हुआ है. रेड लाइट एरिया में 18 जून को की गई छापेमारी में कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे.
एसडीएम ने करायी जांच
रेड लाइट एरिया से बरामद दो पीड़ित के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद से प्रशासनिक और पुलिस कर्मियों में डर का माहौल बना हुआ है. लेकिन कोरोना जांच के लिए अबतक कोई भी अधिकारी सामने नहीं आये थे. वहीं, कोरोना जांच को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के साथ ही लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी और एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने गुरुवार को सदर अस्पताल में कोरोना की जांच करायी.
मीडिया कर्मियों ने भी कराई जांच
इस दौरान कई मीडिया कर्मियों ने भी कोरोना की जांच करायी. इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. कोरोना को लेकर इलाके में तरह-तरह की भ्रातियां भी फैली हैं. इसके बावजूद भी अधिकारियों का लोगों से मिलना-जुलना लगा रहता है.
रेड लाइट एरिया में छापेमारी
एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए समय-समय पर लोगों को अपना कोरोना जांच अवश्य कराना चाहिए. वहीं मौके पर उपस्थित एसडीपीओ ने कहा कि रेडलाइट एरिया में छापेमारी में शामिल सभी पुलिस कर्मियों के साथ-साथ महिला थाना में तैनात पुलिस कर्मियों की भी कोरोना जांच करायी जाएगी.