किशनगंजः प्रसिद्ध खगड़ा मेले का आगाज होते ही मेले के पास स्थित रेडलाइट एरिया में सेक्स वर्करों की मंडी सज-धज कर तैयार हो चुकी है. किशनगंज पुलिस इसको लेकर दो बार छापेमारी भी कर चुकी है. लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
यूं तो यहां हर रोज लगभग 50 की संख्या में सेक्स वर्कर देह व्यापार का धंधा करती हैं. लेकिन खगड़ा मेले के दौरान इनकी संख्या दो गुनी हो जाती है. सूत्रों की माने तो मेला देखने आने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए नेपाल से लेकर पूर्णिया, पश्चिम बंगाल के पांजिपाड़ा, इस्लामपुर और सिलिगुड़ी समेत अन्य प्रदेशों से लड़कियों को मंगवाकर देह व्यापार करवाया जाता है.
इस साल अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं
हर साल पुलिस यहां छापेमारी करती है. कुछ युवतियों को देह व्यापार से मुक्त भी कराया जाता है. इस साल भी अब तक दो बार छापेमारी हो चुकी है. लेकिन ना तो दलालों की गिरफ्तारी हो सकी है और ना ही किसी युवती की. पुलिस का वाहन रेडलाइट एरिया से बाहर निकलते ही फिर से धंधा जोरों पर चलने लगता है.
एसडीपीओ का क्या है कहना?
इस मामले में एसडीपीओ डॉ अखिलेश कुमार ने बताया कि रेडलाइट एरिया समेत मेले को देखते हुए असामाजिक तत्वों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. रेडलाइट एरिया में भी लगातार छापेमारी जारी है.