किशनगंजः पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने शनिवार को 31 सौ लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर ट्रक में शराब लादकर किशनगंज ले आ रहे थे, तभी छापेमारी के दौरान उन्हें दबोच लिया गया.
जानकारी के मुताबिक शराब उड़ीसा के भुवनेश्वर के किसी शराब फैक्ट्री से लादकर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा था. हालांकि शराब के सभी कागजात वैद्य हैं, लेकिन इसे बंगाल टू बंगाल ले जाना था. वहीं, गिरफ्तार चालक और खलासी शराब की ट्रक को किशनगंज के रास्ते से ले जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस की नजर वाहन पर पड़ी और तलाशी के दौरान वाहन पर शराब की बड़ी खेप देख पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चालक और खलासी को हिरासत में ले लिया.
वहीं, पूछताछ में चालक ने बताया कि गलती से वह वाहन को लेकर किशनगंज आ गया था. उसे मालूम नहीं था कि बिहार में शराबबंदी है और शॉर्टकट मारने के चक्कर में किशनगंज के रास्ते सिलीगुड़ी जा रहे थे. जबकि वाहन को बंगाल टू बंगाल जाना था, लेकिन वो काफी लम्बा रास्ता होने के कारण किशनगंज के रास्ते ट्रक को लेकर सिलिगुड़ी जा रहे थे.
पुलिस ने बताया कि तस्करों के पास से चार ब्रांडेड कंपनी की 3139 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है. शराब ले जाने के लिए वाहन पर डिजिटल लॉक लगाना अनिवार्य है और वाहन पूरी तरह से बंद होना चाहिए जबकि जब्त शराब खुली हुई है. फिलहास पुलिस ने गिरफ्तार चालक व खलासी के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है.