किशनगंज/पटना : किशनगंज के पुलिस इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार की पश्चिम बंगाल में हुई शहादत पर पुलिस मुख्यालय का आधिकारिक बयान सामने आया है. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कहा है कि अज्ञात भीड़ द्वारा पुलिस इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. जिससे वे शहीद हो गए. उन्होंने बताया कि किशनगंज एसपी और पूर्णिया आईजी मौके पर पहुंच गए हैं. फिलहाल इस मामले में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- बिहार के थानेदार की बंगाल में पीट-पीटकर हत्या
दोनों राज्यों की पुलिस साथ
'बिहार के डीजीपी एस. के. सिंघल ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी से पूरे मसले पर बातचीत की है. जांबाज पुलिस इंस्पेक्टर की शहादत पर हमें गर्व है. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने में बिहार पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस साथ काम करेगी. अज्ञात भीड़ द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है.' -जितेंद्र कुमार, एडीजी मुख्यालय
यह भी पढ़ें- प.बंगाल में किशनगंज के SHO की हत्या पर बिहार में सियासत, RJD ने कहा- सरकार निष्पक्ष करे जांच