किशनगंज: जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों सरफराज आलम और मो. आजाद को गिरफ्तार किया है. किशनगंज एआईएमआईएम विधायक कमरुल होदा और ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने पीड़ित परिवार से मिलकर संतावना दी है.
पीड़ित परिवार से मिले AIMIM विधायक
किशनगंज एआईएमआईएम विधायक कमरुल होदा ने माग की कि सरकार पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए की मुआवजा राशि दे. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जो भी इस तरह की घटना में संलिप्त हो उसकी निष्पक्ष जांच हो. विधायक ने डॉग स्क्वायड मंगवाकर इसकी जांच करने की बात कही है.
![आरोपी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-kis-gangrape-2-arrrest-bh10011_07052020174133_0705f_1588853493_27.jpg)
पूर्व विधायक ने भी की मुलाकात
वहीं, पूर्व विधायक और राजवंशी नेता गोपाल अग्रवाल ने कहा कि सामूहिक दुष्कर्म की इस घटना में जो लोग भी संलिप्त हैं उनकी गिरफ्तारी पुलिस जल्द करें और इस केस का फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर जल्द से जल्द ट्रायल हो. दोषियों को फांसी की सजा मिले. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार को दस लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है. पूर्व विधायक ने कहा यदि दोषियों को फांसी की सजा नहीं मिलेगी तो राजवंशी आरक्षण संघर्ष समिति और सुरजापुरी विकास मोर्चा आंदोलन करेंगे और उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे.
जल्द होगी दोषियों पर कार्रवाई: एसपी
गुरुवार को एसपी कुमार आशीष ने गांव पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़िता की मां से बात की. उन्होंने एसडीपीओ को कई दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही कहा कि जल्द आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सजा दिलवाई जाएगी.