ETV Bharat / state

किशनगंज: रेलवे टिकट काउंटर में पेट्रोल बम से हमला, धमाके में कई घायल - petrol bomb thrown at railway ticket counte

बताया गया है कि किशनगंज रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग और अपने बैग से पेट्रोल बम निकाला और बुकिंग काउंटर के अंदर फेंक दिया. इस दौरान बुकिंग काउंटर की इनक्वायरी में बैठे टीटी राजेश कुमार की पीठ बुरी तरह झुलस गई.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 4:28 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 4:45 PM IST

किशनगंज: बिहार के किशनगंज रेलवे स्टेशन में बुजुर्ग दिव्यांग ने टिकट बुकिंग काउंटर में पेट्रोल बम फेंक दिया. जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बम धमाके से बुकिंग क्लर्क के शरीर में आग लग गई. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. वहीं, मौजूद लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की. लेकिन, बदमाश ने ई-रिक्शा चालक को चाकू मारकर घायल कर दिया. हालांकि, आरपीएफ की टीम ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया.

बुजुर्ग ने किया बम धमाका
घटना सुबह 9 बजे की है. बताया जाता है कि किशनगंज रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग और अपने बैग से पेट्रोल बम निकाला और बुकिंग काउंटर के अंदर फेंका दिया. इस दौरान बुकिंग काउंटर की इनक्वायरी में बैठे टीटी राजेश कुमार के पीठ पूरी तरह झुलस गई. वहीं, घटना को देख जब उसे पकड़ने की कोशिश रिक्शा चालक अजमल हुसैन ने की तो दिव्यांग ने धारदार चाकू से उसे भी घायल कर दिया. दोनों घायल का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

नीतीश की अध्यक्षता में JDU विधानमंडल दल की बैठक, शीतकालीन सत्र को लेकर रणनीति पर चर्चा

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
हालांकि, आरपीएफ की टीम ने बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बुजुर्ग दिव्यांग है. बुजुर्ग का नाम मो. इशाक शेख बताया जा रहा है. जो पटना के कुर्जी का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से आधार कार्ड बरामद किया है. फिलहाल इस मामले में अभी तक दिव्यांग चुप्पी साध रखी है. लेकिन, पुलिस लगातार मामले की छानबीन कर रही है.

किशनगंज से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
आरपीएफ इंस्पेक्टर गंभीर पेगु ने बताया कि पुछताछ अभी जारी है. वरीय अधिकारी भी कटिहार और एनजेपी से किशनगंज आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में स्टेशन परिसर पर भी लोगों से पूछताछ की जा रही है. रेलवे एजेंसी भी इसकी जांच कर रही है.

किशनगंज: बिहार के किशनगंज रेलवे स्टेशन में बुजुर्ग दिव्यांग ने टिकट बुकिंग काउंटर में पेट्रोल बम फेंक दिया. जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बम धमाके से बुकिंग क्लर्क के शरीर में आग लग गई. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. वहीं, मौजूद लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की. लेकिन, बदमाश ने ई-रिक्शा चालक को चाकू मारकर घायल कर दिया. हालांकि, आरपीएफ की टीम ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया.

बुजुर्ग ने किया बम धमाका
घटना सुबह 9 बजे की है. बताया जाता है कि किशनगंज रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग और अपने बैग से पेट्रोल बम निकाला और बुकिंग काउंटर के अंदर फेंका दिया. इस दौरान बुकिंग काउंटर की इनक्वायरी में बैठे टीटी राजेश कुमार के पीठ पूरी तरह झुलस गई. वहीं, घटना को देख जब उसे पकड़ने की कोशिश रिक्शा चालक अजमल हुसैन ने की तो दिव्यांग ने धारदार चाकू से उसे भी घायल कर दिया. दोनों घायल का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

नीतीश की अध्यक्षता में JDU विधानमंडल दल की बैठक, शीतकालीन सत्र को लेकर रणनीति पर चर्चा

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
हालांकि, आरपीएफ की टीम ने बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बुजुर्ग दिव्यांग है. बुजुर्ग का नाम मो. इशाक शेख बताया जा रहा है. जो पटना के कुर्जी का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से आधार कार्ड बरामद किया है. फिलहाल इस मामले में अभी तक दिव्यांग चुप्पी साध रखी है. लेकिन, पुलिस लगातार मामले की छानबीन कर रही है.

किशनगंज से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
आरपीएफ इंस्पेक्टर गंभीर पेगु ने बताया कि पुछताछ अभी जारी है. वरीय अधिकारी भी कटिहार और एनजेपी से किशनगंज आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में स्टेशन परिसर पर भी लोगों से पूछताछ की जा रही है. रेलवे एजेंसी भी इसकी जांच कर रही है.

Intro:किशनगंज रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर मे एक अपराधी ने पेट्रोल बम फेक देने से स्टेशन में मचा अफरा तफरी। जिससे बुकिंग क्लर्क के शरीर में लगी आग,मौजूद लोगों ने अपराधी को पकड़ने का किया प्रयास तो अपराधी एक टोटो ( ई रिक्शा) चालक को चाकू मारकर घंभीर रुप से घायल कर दिया।वहीं RPF ने स्थानीय लोगों के मदद से अपराधी को गिरफ्तार कर पुछताछ कर रहे हैं।वहीं पकड़े गए अपराधी बुर्जग बताये जा रहे है,पुछताछ मे बुर्जग अपराधी अबतक मुँह नहीं खोल रहे है।कुछ भी सवाल का जबाव नहीं दे रहे हैं।वहीं घटना की सूचना मिलते ही RPF के कटिहार व एनजेपी से वरीय अधिकारियों की टीम किशनगंज आ रहे हैं।

बाइटःगंभीर पेगु(gambhir Pegu) इंसपेक्टर, आरपीएफ
बाइटः राजेश कुमार, घायल टीटी
बाइटः घायल टोटो चालक


Body:बतादे आज सुबह करीब 9 बजे किशनगंज रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर एक बुर्जग पहुंचा और अपने बेग से पेट्रोल बम निकाला और बुकिंग काउंटर के अंदर फेंक दिया।इस दौरान बुकिंग काउंटर के इनक्वायरी मे बैठे टीटी राजेश कुमार के पीट पुरी तरह झुलस गया।वहीं घटना को देख जब अपराधी को पकड़ने का कोशिश टोटो चालक अजमल हुसैन ने किया तो अपराधी ने तेज धारदार चाकू से टोटो चालक अजमल के पेट पर बुरी तरह से बार कर दिया।स्थानीय लोगों ने टोटो चालक को पहले सदर अस्पताल ले गया जहां स्थिति घंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।घायल टोटो(ई रिक्शा)चालक का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है वहीं चिकित्सक ने स्थिति गंभीर बताई।


Conclusion:आरपीएफ ने बुर्जग को गिरफ्तार कर लिया है और बुर्जग दिव्यांग है।एक हाथ कटा हुआ है।वही पकड़े गये बुर्जग का नाम मो इशाक शेख पटना के कुर्जी का रहने वाले बताये जा रहे हैं।आरपीएफ ने बुर्जग इशाक शेख को गिरफ्तार कर लिए है।उससे पुछताछ जारी है।अपराधी बुर्जग के पास से एक आधार कार्ड मिला है जिसमें पता हाउस नंबर 98 कुर्जी सदाकत आश्रम, पटना-800010 दर्ज है।हालांकि पुछताछ मे आरोपी बुर्जग कुछ नहीं बोल रहे हैं,चुप्पी साधे हुए हैं।आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया अभी पुछताछ जारी उनके वरीय अधिकारि भी कटिहार व एनजेपी से किशनगंज पहुंच रहे है।अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि इस घटना के बाद स्टेशन में अफरा तफरी का माहौल बन गया।आखिर किस कारन से या किसके कहने पर पेट्रोल बम से हमला किया इसकी जांच रेलवे आरपीएफ व रेलवे के जांच एंजसी कर रहे है।
Last Updated : Nov 22, 2019, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.