किशनगंज: जिले में किशनगंज वॉर्ड सचिव संघ ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. यह टाउन हॉल के सामने किया गया. संघ का आरोप है कि वो सरकार की सभी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को पूरा करने में अहम भूमिका निभाते हैं. फिर भी उन्हें सम्मानजनक मानदेय नहीं मिलता.
अहम भूमिका निभाते हैं वॉर्ड सचिव
पंचायत वॉर्ड सचिव संघ के अध्यक्ष अबु रेहान ने बताया कि उन्हें मजबूरन अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार जो भी महत्वपूर्ण योजना जनता के लिए पंचायतों में चलाती है. उसे पूरा करने में वॉर्ड सचिव अहम भूमिका निभाते हैं.
संघ की प्रमुख मांगें
सचिव संघ के अध्यक्ष ने कहा कि सारे सरकारी कामों का लेखा जोखा वॉर्ड सचिव को ही रखना पड़ता है. इसी को लेकर उनकी तीन प्रमुख मांगें हैं-
- वॉर्ड सचिवों को सम्मानजनक मानदेय मिले
- सभी का स्थाईकरण हो
- अनुरक्षक के पद पर सभी वॉर्ड सचिवों को बहाल किया जाए