किशनगंज: जिले में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वहीं कोरोना के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गई. जिले में कोरोना से अब तक 14 मरीजों की मौत हो चुकी है.
एक युवक की मौत
जिले में स्थानीय कोविड-19 ट्रीटमेंट केयर सेंटर में इलाज के दौरान एक पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. जिले में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढकर 14 हो गई है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक पिछ्ले रविवार को कोरोना जांच करवाने गया हुआ था, जिसके बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी.
कोविड केयर अस्पताल में कराया गया भर्ती
युवक को कोविड केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. वहीं मंगलवार की रात युवक को मधेपुरा रेफर कर दिया गया, जहां अस्पताल ले जाने के क्रम में युवक की रास्ते में मौत हो गई.
पाए गए 33 नए मरीज
जिले मे मंगलवार को कोरोना के 33 नए मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर 496 हो गई है. वहीं जिले मे कुल 2,255 संक्रमित मरीज पाए गए और 1792 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौट गए हैं.
ऑक्सीजन के सहारे जिंदा था युवक
जिले के सिविल सर्जन डॉ श्री नन्दन ने बताया कि युवक की तबियत ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे महेशबथ्ना से सदर अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती कराकर ऑक्सीजन दिया जा रहा था. उसकी तबियत मे सुधार नहीं देखा गया, जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा भेज दिया गया.