ETV Bharat / state

किशनगंज: एक डॉक्टर के भरोसे चल रहा यहां का रेलवे अस्पताल

यहां मरीजों को इलाज के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, यहां एक भी महिला डॉक्टर नहीं है. महिला डॉक्टर के नहीं होने कारण महिला मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ती है.

डॉ एल जी शर्मा
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 4:11 PM IST

किशनगंज: किशनगंज रेलवे अस्पताल में डक्टरों की कमी से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. यहां मरीजों को ठीक से इलाज नहीं हो रहा है. रेलवे परिसर में आने वाले मरीजों का इलाज सिर्फ एक डॉक्टर के भरोसे चल रहा है.

एक भी नहीं है महिला डॉक्टर
दरअसल, किशनगंज रेलवे स्टेशन पर सिर्फ एक ही डॉक्टर पूरे काम को संभाल रहे हैं. यहां मरीजों को इलाज के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां एक भी महिला डॉक्टर नहीं है. महिला डॉक्टर के नहीं होने कारण महिला मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ती है. वहीं, मरीजों के लिए सिर्फ परिसर में खून जांच की सुविधा उपलब्ध है.

एक डॉक्टर के भरोसे चल रहा रेलवे अस्पताल

अकेले देख रहे सभी मरीज
रेलवे अस्पताल के डॉ एल जी शर्मा ने बताया कि पूरे मरीजों को अकेले ही देखना पड़ता है. कभी-कभी आसपास के इलाके में जाकर मरीजों को देखना पड़ता है. जब अपने घर में कभी खुद के काम से जाना हो तो काफी परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि महिला मरीजों को प्राथमिक जांच कर बाहर महिला डॉक्टर से इलाज कराने की सलाह देनी पड़ती है. डॉक्टर ने कहा कि इस अस्पताल में वे पिछ्ले आठ साल से कार्यरत हैं. अकेले कार्य करने की जानकारी कई बार वरीय अधिकारी को दी है. लेकिन, अबतक कोई अधिकारी सुध लेने नहीं आया है.

किशनगंज: किशनगंज रेलवे अस्पताल में डक्टरों की कमी से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. यहां मरीजों को ठीक से इलाज नहीं हो रहा है. रेलवे परिसर में आने वाले मरीजों का इलाज सिर्फ एक डॉक्टर के भरोसे चल रहा है.

एक भी नहीं है महिला डॉक्टर
दरअसल, किशनगंज रेलवे स्टेशन पर सिर्फ एक ही डॉक्टर पूरे काम को संभाल रहे हैं. यहां मरीजों को इलाज के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां एक भी महिला डॉक्टर नहीं है. महिला डॉक्टर के नहीं होने कारण महिला मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ती है. वहीं, मरीजों के लिए सिर्फ परिसर में खून जांच की सुविधा उपलब्ध है.

एक डॉक्टर के भरोसे चल रहा रेलवे अस्पताल

अकेले देख रहे सभी मरीज
रेलवे अस्पताल के डॉ एल जी शर्मा ने बताया कि पूरे मरीजों को अकेले ही देखना पड़ता है. कभी-कभी आसपास के इलाके में जाकर मरीजों को देखना पड़ता है. जब अपने घर में कभी खुद के काम से जाना हो तो काफी परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि महिला मरीजों को प्राथमिक जांच कर बाहर महिला डॉक्टर से इलाज कराने की सलाह देनी पड़ती है. डॉक्टर ने कहा कि इस अस्पताल में वे पिछ्ले आठ साल से कार्यरत हैं. अकेले कार्य करने की जानकारी कई बार वरीय अधिकारी को दी है. लेकिन, अबतक कोई अधिकारी सुध लेने नहीं आया है.

Intro:किशनगंज:-किशनगंज रेलवे परिसर मे स्थित रेलवे अस्पताल मे आने वाले मरीजो का इलाज सिर्फ एक डॉक्टर के भरोसे,महिला मरीज के लिए नही है कोई महिला डॉक्टर।महिला मरीजो को या ज्यादा गम्भीर बिमार होने पर न्यूजलपाईगुड़ी जाना पड़ता है।


Body:किशनगंज:-किशनगंज रेलवे परिसर मे स्थित रेलवे अस्पताल मे आने वाले मरीजो का इलाज सिर्फ एक डॉक्टर के भरोसे,महिला मरीज के लिए नही है कोई महिला डॉक्टर।महिला मरीजो को या ज्यादा गम्भीर बिमार होने पर न्यूजलपाईगुड़ी जाना पड़ता है। मामला किशनगंज के एक मात्र रेलवे अस्पताल का है जहा पर सभी रेलवे करमचारि एवं उन्के परिवार के लिए स्थित रेलवे अस्पताल मे सिर्फ एक डॉक्टर और तिन अन्य कर्मचारि उप्लब्द है।ऐसे मे सभी मरीज राम भरोसे है और एक मात्र डॉक्टर जो कार्यरत है वो इन मरीजो के लिए किसी भगवान से कम नही है। इस अस्पताल मे जांच की सुविधा के नाम पर सिर्फ खून जाँच के अलावा और कुछ नही है,किसी मरीज को कोई जांच करवाना हो तो दूसरे अस्पताल जाना परता है। इस अस्पताल मे कार्यरत डॉक्टर ने बताया की वो इस अस्पताल मे पिछ्ले आठ वर्ष से कार्यरत है,इन्होने कई बार अपने विभाग के वरीय पदाधिकारी को अस्पताल मे मरीजो का अकेले इलाज करने के दौरान होने वाली समस्याओ के बारे मे लिखित मे दिया है पर अभी तक कोई भी करवाई नही हुई है। बाइट:-डॉ•जी एल शर्मा- सी•एम•पी(किशनगंज रेलवे अस्पताल)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.