किशनगंज: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है. मुस्लिम बहुल जिला किशनगंज में बाहरी पार्टियों की आना-जाना शुरु हो गया है. नेशनल लोकमत पार्टी के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद महताब आलम ने अतिथि गृह में प्रेस कॉन्फेंस किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि किशनगंज जिले समेत बिहारके के 243 सीटों पर चुनावे लड़ने की घोषणा की.
![bihar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-kis-nlp-pc-bh10011_25092020021112_2509f_00000_609.jpg)
नेशनल लोकमत पार्टी का प्रेस कॉन्फ्रेस
बिहार प्रदेश प्रभारी मोहम्मद महताब आलम ने प्रेस कॉन्फेस में कहा कि 243 सीटों पर 15% महिला को आरक्षण सीट मिलेगी. दलित और महादलित को 50 % सीट, मस्लिम समाज को 15% जिसमें 11% आरक्षण सीट अंसारी समाज को होगा. बाकी सीट 4% सीट में अन्य मुस्लिम के लिए आरक्षण रहेगा. वहीं पूर्व सैनिकों को 15% सीट आरक्षित रहेंगी. इसके साथ ही चुनाव में युवा चेहरा को पार्टी का उम्मीदवार बनाया जाएगा.
चुनावी मुद्दा बेरोजगारी
प्रदेश प्रभारी ने बताया कि उनके पार्टी का चुनावी मुद्दा बेरोजगारी की समस्या रहेगा. हमारी सरकार बनी तो हम किसी भी मजदूर को प्रदेश जाने नहीं देंगे. प्रदेश प्रभारी ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के लोगों को धोखा देने का काम किया है. सरकार की कानून व्यवस्था से जनता पेरशान रहे. वहीं बिहार में हर साल होने वाले बाढ़ का जिम्मेदार बिहार सरकार को बताया गया.
किसनगंज का तीसरा दौरा
प्रदेश प्रभारी ने बताया कि हमारी पार्टी 2019 के अक्टूबर से राजनीति में आए हैं, जब से हम आए हैं लगातार लोगों के बीच जा रहे है और क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. बताया कि किशनगंज में मेरा तीसरा दौरा है. उनके पार्टी को लोगों का भी समर्थन मिल रहा है. बिहार में लगभग 60% लोगों का साथ मिल चुका है. 243 सीट पर चुनाव लड़कर जीतने का दावा भी किया. हालांकि, आने वाला समय ही बताएगा नेशनल लोकमत पार्टी कितने सीटों पर बिहार में चुनाव जीतते हैं.