किशनगंज: बहादुरगंज प्रखंड के देशियाटोली गांव में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि में 5 की संख्या में आए अपराधियों ने चाकू से गोद-गोद कर युवक की जान ले ली.
ये भी पढ़ें: औरंगाबाद: युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, बधार में फेंका मिला शव
मौके पर पहुंची पुलिस
बताया जाता है कि मृतक पत्नी के साथ सोया हुआ था. उसी समय अपराधी घर में घुसे और घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ किशनगंज अनवर जावेद अंसारी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके पर पीड़ित परिवार से पूछताछ करने के बाद घटनास्थल पर मौजूद बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार को अहम दिशा निर्देश दिये.
इलाज के दौरान मौत
घटना के बाद घायल लालचन्द लाल को इलाज के लिए किशनगंज अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान लालचन्द की मौत हो गयी. हालांकि मृतक के परिजनों ने मृतक के शव को देशियाटोली घर पर लाया. जहां से थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया है. ग्रामीणों के अनुसार हत्या के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है.
जान से मारने की धमकी
परिजनों ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है. एसडीपीओ किशनगंज अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि मृतक की पत्नी के द्वारा पुलिस को आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है. जिसके आधार पर बहादुरगंज पुलिस के द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गई है. जल्द ही मामले में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.