ETV Bharat / state

किशनगंज: मक्का व्यापारी से 6 लाख से अधिक की लूट, जांच में जुटी पुलिस - किशनगंज समाचार

किशनगंज जिले में एक मक्का व्यापारी के साथ 6 लाख रुपये से अधिक की लूट की गई है. बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. हालांकि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है.

more than 6 lakh looted from maize merchant
मक्का व्यापारी से छह लाख रुपये की लूट
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 1:48 PM IST

किशनगंज: जिले में मक्का व्यापारी से अपराधियों ने साढ़े छह लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. यह मामला बहादुरगंज थाना क्षेत्र तुलसिया-आमबाड़ी सड़क का है. जहां बाइक सवार तीन अपराधी इस घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. हालांकि पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

पैसों से भरा थैला लेकर फरार
पीड़ित व्यापारी दिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया गढ़ी बस्ती का रहने वाला है. पीड़ित मो. रहीमोद्दीन अपने पुत्र के साथ व्यापार के सिलसिले में रुपये लेकर बाइक से लोहागाड़ा हाट जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधी ओवरटेक कर रुपये से भरा थैला छीनकर फरार हो गए. यह घटना शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे हुई है, लेकिन पीड़ित व्यापारी ने शाम में बहादुरगंज थाने में घटना की सूचना दी.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी और बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. हालांकि एसडीपीओ ने घटना पर हैरानी जताते हुए मामले की जांच करने की बात कही. एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में लगभग 8 घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई.

जांच में जुटी पुलिस
एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि प्रथम दृष्टयता यह लूट का मामला समझ से परे है. लूट की घटना सुबह सात बजे हुई लेकिन पीड़ित व्यापारी ने दोपहर बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस हर तरफ से पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की अनुसंधान कर रही है. इस मामले में जल्द ही खुलासा कर संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कानून कार्रवाई की जाएगी.

किशनगंज: जिले में मक्का व्यापारी से अपराधियों ने साढ़े छह लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. यह मामला बहादुरगंज थाना क्षेत्र तुलसिया-आमबाड़ी सड़क का है. जहां बाइक सवार तीन अपराधी इस घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. हालांकि पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

पैसों से भरा थैला लेकर फरार
पीड़ित व्यापारी दिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया गढ़ी बस्ती का रहने वाला है. पीड़ित मो. रहीमोद्दीन अपने पुत्र के साथ व्यापार के सिलसिले में रुपये लेकर बाइक से लोहागाड़ा हाट जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधी ओवरटेक कर रुपये से भरा थैला छीनकर फरार हो गए. यह घटना शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे हुई है, लेकिन पीड़ित व्यापारी ने शाम में बहादुरगंज थाने में घटना की सूचना दी.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी और बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. हालांकि एसडीपीओ ने घटना पर हैरानी जताते हुए मामले की जांच करने की बात कही. एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में लगभग 8 घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई.

जांच में जुटी पुलिस
एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि प्रथम दृष्टयता यह लूट का मामला समझ से परे है. लूट की घटना सुबह सात बजे हुई लेकिन पीड़ित व्यापारी ने दोपहर बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस हर तरफ से पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की अनुसंधान कर रही है. इस मामले में जल्द ही खुलासा कर संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कानून कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.