ETV Bharat / state

किशनगंज में जदयू समर्थकों मे खुशी, मोहम्मद अशरफ काफी मतों से आगे - mohammad ashraf

काउंटिंग के बाद आ रहे रूझानों से एनडीए कई सीटों पर महागठबंधन से आगे चल रहा है.

मतगणना केंद्रों पर पुलिस के जवान
author img

By

Published : May 23, 2019, 1:05 PM IST

किशनगंजः बिहार में 33 मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग की प्रकिया शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. काउंटिंग के बाद आ रहे रूझानों से एनडीए कई सीटों पर महागठबंधन से आगे चल रहा है. जिले में दूसरे राउंड के रूझान के बाद जदयू प्रत्याशी मोहम्मद अशरफ 13686 मतों से आगे हैं.

जदयू समर्थकों मे खुशी
एक के बाद एक एनडीए के पक्ष में आ रहे नतीजे से जदयू समर्थकों में खुशी का माहौल है. दूसरे रांउड में जदयू प्रत्याशी महमूद अशरफ को 46122, कांग्रेस के डा. जावेद आजाद को 32436 और एआईएमआईएम के अख्तरुल इमान को 25661 मत प्राप्त हुआ है.

मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

नोटा में डाले गए 2225 मत ​​​​​​
वहीं, दूसरे राउंड में नोटा में 2225 मत डाला गया है. जबकि पहले रांउड में भी जदयू 7670 मतों से आगे थी. जदयू को 23099, कंग्रेस 15429 व एआईएमआईएम 13054 वोट मिले थे. वहीं, तीसरे राउंड की गिनती जारी है. पुलिस लाइन को बनाये गये स्ट्रांग रूम में भारी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है.

किशनगंजः बिहार में 33 मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग की प्रकिया शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. काउंटिंग के बाद आ रहे रूझानों से एनडीए कई सीटों पर महागठबंधन से आगे चल रहा है. जिले में दूसरे राउंड के रूझान के बाद जदयू प्रत्याशी मोहम्मद अशरफ 13686 मतों से आगे हैं.

जदयू समर्थकों मे खुशी
एक के बाद एक एनडीए के पक्ष में आ रहे नतीजे से जदयू समर्थकों में खुशी का माहौल है. दूसरे रांउड में जदयू प्रत्याशी महमूद अशरफ को 46122, कांग्रेस के डा. जावेद आजाद को 32436 और एआईएमआईएम के अख्तरुल इमान को 25661 मत प्राप्त हुआ है.

मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

नोटा में डाले गए 2225 मत ​​​​​​
वहीं, दूसरे राउंड में नोटा में 2225 मत डाला गया है. जबकि पहले रांउड में भी जदयू 7670 मतों से आगे थी. जदयू को 23099, कंग्रेस 15429 व एआईएमआईएम 13054 वोट मिले थे. वहीं, तीसरे राउंड की गिनती जारी है. पुलिस लाइन को बनाये गये स्ट्रांग रूम में भारी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है.

Intro:किशनगंज मतगणना के दुसरे रांउड मे जदयू प्रत्याशी मोहमुद अशरफ 13686 मतों से आगे। जदयू समर्थकों मे उल्लास।


Body:दुसरे रांउड मे जदयू प्रत्याशी महमूद अशरफ को 46122, कंग्रेस के डा जावेद आजाद को 32436 व एआईएमआईएम के अख्तरुल इमान को 25661 मत प्राप्त हुआ है। वहीं दुसरे राउंड मे नोटा मे 2225 मत डाला गया है। पुलिस लाइन को बनाये गये स्ट्रांग रूम मे भारी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है।


Conclusion:वहीं पहला रांउड मे भी जदयू 7670 मतो आगे। जदयू को 23099, कंग्रेस 15429 व एआईएमआईएम 13054। वहीं तीसरे राउंड की गिनती जारी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.