किशनगंज: राज्य में अन्य जिलों की भांति किशनगंज में भी कोविड-19 वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हाल के दिनों में बड़ी तादाद में जिले में आम जनता के साथ-साथ जन-प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी भी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. यह आंकड़ा रोजाना बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए जेडीयू विधायक ने विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पत्र लिखकर सदर अस्पताल में वेंटिलेटर लगाने की मांग की है.
नहीं मिल रही बेहतर सुविधा
वर्तमान में किशनगंज के गंभीर मरीजों को मधेपुरा मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा जाता है. यहां सुविधा नहीं मिलने के कारण मरीजों को बंगाल के सिलीगुड़ी में निजी अस्पतालों में इलाज कराना पड़ता है. हाल में किशनगंज जिला सहित सीमांचल के अधिकांश जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. ऐसे में गंभीर मरीजों को जिले से बाहर ले जानें में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. दो दिन पहले किशनगंज के एक मरीज को 24 घंटे मधेपुरा में एम्बुलेंस में रहने के बावजूद बेड उपलब्ध नहीं कराया गया, मजबूरन उसे पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी में प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराना पड़ रहा है. गरीब मरीजों के लिए प्राइवेट में इलाज कराना संभव नहीं है.
एक दर्जन वेंटिलेटर की मांग
जिले में तेजी से फैल रहे कोविड-19 के संक्रमण और बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से सदर अस्पताल को एक दर्जन वेंटिलेटर उपलब्ध कराने की मांग की है.