किशनगंज: जिले में एक महिला शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है. गुरुवार को जब महिला शिक्षिका नेशनल हाईस्कूल स्थित मुल्यांकन केंद्र पर कॉपी जांच करने पहुंची तो मुल्यांकन केंद्र के गेट पर तैनात मजिस्ट्रेट ने महिला शिक्षिका को प्रवेश से रोक दिया और उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगे.
महिला शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार की खबर अन्य शिक्षकों को मिली तो मुल्यांकन केंद्र पर शिक्षकों ने जमकर हंगामा किया. मजिस्ट्रेट पर कार्रवाई करने की मांग की.मामला बढ़ता देख सीएस ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दिया.
डीआरडीए डायरेक्टर ने दिया जांच करने का अश्वासन
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीआरडीए डायरेक्टर मंजूर आलम मुल्यांकन केंद्र पहुंचकर शिक्षिका से बात की और हंगामा कर रहे शिक्षकों को शांत कर मामले की जांच करने का अश्वासन दिया. घंटों तक चले हंगामे के बाद शिक्षकों ने काॉपी जांच कार्य को शुरू किया.लेकिन घायल शिक्षिका कुमारी सुमनलता ने बताया की मुख्य द्वार पर तैनात दण्डाधिकारी अमर कुमार शर्मा उनके साथ जान बुझकर दुर्व्यवहार किया है और अपशब्द का इस्तेमाल भी किया है.
मजिस्ट्रेट ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
आरोपी मजिस्ट्रेट अमर कुमार शर्मा का कहना है कि उन पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं समय पर नहीं आने के कारन शिक्षिका को गेट पर रोका गया था. लेकिन शिक्षिका जबरदस्ती से अंदर घुस आयी. इससे उनको चोट लग गई. सवाल मुल्यांकन केंद्र पर उठ रहा है भारी तादाद में महिला शिक्षिका होने के वाबजूद यहां महिला सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं हैं.