किशनगंज: देशभर में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, एक बार फिर से महाराष्ट्र में लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूर अपने घर लौटने लगे हैं. महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों में बड़ी तादद में प्रवासी किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं. किशनगंज रेलवे स्टेशन में महाराष्ट्र से आने वाले सभी ट्रेनों में सवार प्रवासियों का स्टेशन परिसर में ही कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें- जंक्शन पर जांच में बरती जा रही कोताही, पटना में कोरोना विस्फोट का खतरा
घर लौट रहे प्रवासी मजदूर
प्रवासी मजदूरों ने बताया कि पिछली बार की तरह लॉकडाउन का डर है, लिहाजा वह समय रहते अपने-अपने गांव पहुंचना चाहते हैं. महाराष्ट्र में बढ़ते संक्रमण के बीच लॉकडाउन लगना भी तय है. इसलिए यहां रहने से बेहतर है घर लौट जाएं. प्रवासियों ने बताया कि पिछले साल कोरोना काल के अनुभव को देखते हुए लॉकडाउन लगने से पहले गांव पहुंचने की जद्दोजहद में लगे हैं. इसलिए महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों में सीट नहीं मिलने के बावजूद 1 सीट में दर्जनों लोग तो कोई शौचालय में सफर कर अपनी मंजिल तक पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना के दौरान कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की खबर, ग्राउंड जीरो से पड़ताल LIVE
"रेलवे स्टेशन परिसर के सभी एग्जिट प्वाइंटों पर किशनगंज स्वास्थ विभाग के स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से प्रवासियों की कोरोना जांच की जा रही है. जांच के दौरान पॉजिटिव पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग उन्हें अपने कब्जे में लेकर आइसोलेट कर रहे हैं और उनके परिजन को सूचना दे रहे हैं."- अनिल सिंह, अस्पताल मैनेजर, सदर अस्पताल
भी पढ़ें- ये रहा पटना का 'फुल कोरोना रिपोर्ट', जानिए सरकार की पूरी तैयारी
एक्टिव मरीजों की संख्या 281
बता दें कि इस बार कोरोना के लेकर किशनगंज जिला प्रशासन काफी गंभीर है और सभी तैयारी पूरी हैं ताकि किसी तरह संक्रमण जिले में अधिक ना फैल सके. किशनगंज रेलवे स्टेशन में स्वास्थ्य कर्मी 24 घंटे तैनात किए गए हैं. जिले में गुरुवार यानी 15 अप्रैल को कोविड के 45 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं. वहीं, जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 281 है.
यह भी पढ़ें- पटना में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर त्राहिमाम, निजी अस्पतालों ने खड़े किए हाथ
बिहटा ESIC में जल्द खुलेगा 500 बेड वाला कोविड डेडिकेटेड अस्पताल, गृह मंत्री ने दी मंजूरी