किशनगंज: भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित एसएसबी 41वीं बटालियन के भातगांव बीओपी में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों देशों के प्रशासनिक अधिकारियों के बीच एक समन्वय बैठक की गई. समन्वय समिति की बैठक से पहले एसपी कुमार आशीष ने नेपाल के प्रशासनिक अधिकारियों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया.
संयुक्त रूप से विशेष बातचीत
बैठक में मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सीमा सील किए जाने और असामाजिक तत्वों, संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने को लेकर किशनगंज एसपी कुमार आशीष, एसएसबी के 41वीं, 19वीं, 12वीं, 8वीं, बटालियन के सेनानायक और नेपाल के मोरंग जिला एसपी संतोष खड्ग, नेपाल झापा जिला के एसपी कृष्णा कोईराला, नेपाल झापा एपिफ फोर्स के एसपी रमेश कुमार पांडेय के बीच संयुक्त रूप से विशेष बातचीत की गई.
आपराधिक गतिविधियों पर नजर
सीमावर्ती क्षेत्र से लगे बिहार और नेपाल की सीमाओं पर एसएसबी और नेपाल के मोरंग, झापा, जिले के पुलिस जवानों ने नो मेंस लेंड पर संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग, जो नो मेंस लैंड से शुरू की जाएगी. जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों की गहन चौकसी करते हुए आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी.
चुनाव को लेकर बैठक
बैठक में एसएसबी 41वीं बटालियन के सेनानायक सुभाष नेगी, 19 बटालियन के सेनानायक मितुल कुमार, 12वीं बटालियन के सहायक सेनानायक ललित कुमार और 8वीं बटालियन के सेनानायक अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भातगांव बीओपी में भारत-नेपाल के अधिकारियों की बैठक की गई है.
सीमा पर विशेष चौकसी
बैठक में लिए गए संयुक्त निर्णय के तहत बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने और आपराधिक चरित्र के लोगों को अनावश्यक बिहार में प्रवेश पर नकेल कसने को लेकर चुनाव संपन्न होने तक कड़ी नजर रखी जा रही है. सीमा सील रहने के दौरान सीमा की दोनों तरफ की गतिविधियों सहित सुरक्षा के हरेक पहलुओं पर विशेष चौकसी बरती जा रही है.
सेनानायक का अभिवादन
सीमा सुरक्षा से जुड़े सभी एजेंसियां अपना-अपना काम कर रही है और एक-दूसरे के साथ समन्वय स्थापित है. हर हाल में भारत-नेपाल सीमा पर पैनी नजर रखी जा रही है. समन्वय समिति की बैठक समाप्ति के दौरान नेपाल झापा और मोरंग जिले के एसपी संतोष खड्ग और संतोष कोइराला ने पारम्परिक तरीके से नेपाली कलाकीर्ति का शॉल पहनकर एसपी कुमार आशीष, 41वीं, 19वीं, 12वीं, और 8वीं बटालियन के सेनानायक का अभिवादन किया और भेंट में मिठाइयां दी.
कई जवान रहे मौजूद
इस मौके पर एसपी कुमार आशीष, एसडीपीओ जावेद अनवर, सर्किल इंस्पेक्टर दुर्गेश राम, गलगलिया थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश, गलगलिया पुलिस जवान, एसएसबी के जवान सहित नेपाल पुलिस के जवान मौजूद रहे.