ETV Bharat / state

'जिसने नहीं लिया कोरोना का दूसरा डोज, उसे चिह्नित कर घर के बाहर लगेगा स्क्वायर का निशान' - corona vaccination

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा कि मेगा अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. साथ ही वैसे लोग जो समय पूरा होने के बावजूद कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लिया है, वैसे लोगों को चिह्नित कर टीका लगाया जाएगा.

मंगल पांडे
मंगल पांडे
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 7:56 PM IST

किशनगंजः स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का दूसरी डोज नहीं लेने वाले लोगों को चिह्नित किया जाएगा. साथ ही वैसे लोगों के घर के बाहर स्क्वायर का निशान भी लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकारी की पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द बिहार में शत प्रतिशत टीकाकरण (Vaccination) का काम पूरा कर लिया जाए.

ये भी पढ़ें: नीति आयोग की रिपोर्ट पर बोले मंगल पांडेय- 'उनकी REPORT का पैमाना अलग'

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने समय पूरा होने के बाद भी कोरोना का दूसरा डोज नहीं लिया है, ऐसे लोगों को चिह्नितकर इन लोगों के घरों के बाहर स्क्वायर का निशान लगाया जाए. साथ ही ऐसे लोगों के लिए विशेष टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे. जहां ले जाकर आशा और सेविका उन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज दिलाएंगी.

मंगल पांडे का बयान

"कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लेने वाले लोगों को चिह्नित किया जाएगा. फिर उनके घर के बाहर स्क्वायर का निशान लगाया जाएगा और उसके आशा और आंगनबाड़ी सेविका उन्हें टीकाकरण केंद्र पर ले जाकर वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाएंगी" - मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें: बिहार को एक और मेडिकल कॉलेज की सौगात, स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र का जताया आभार

किशनगंज (Kishanganj) दौरे पर आए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सेविकाओं को जिम्मेदारी दी गई है कि वे एक से दो दिन में यह सुनिश्चित कर लें कि मेगा अभियान के बाद अबतक किन लोगों ने कोरोना का दूसरा डोज नहीं लिया है.

इसके साथ ही मीडिया से बातचीत करते हुए मंगल पांडे ने दावा किया है कि बिहार में अब स्वास्थ्य व्यवस्था काफी बेहतर हुई हैं. अस्पतालों में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाई गई हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी हमने देखा कि सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों का बेहतर इलाज हो पाया था.

किशनगंजः स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का दूसरी डोज नहीं लेने वाले लोगों को चिह्नित किया जाएगा. साथ ही वैसे लोगों के घर के बाहर स्क्वायर का निशान भी लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकारी की पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द बिहार में शत प्रतिशत टीकाकरण (Vaccination) का काम पूरा कर लिया जाए.

ये भी पढ़ें: नीति आयोग की रिपोर्ट पर बोले मंगल पांडेय- 'उनकी REPORT का पैमाना अलग'

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने समय पूरा होने के बाद भी कोरोना का दूसरा डोज नहीं लिया है, ऐसे लोगों को चिह्नितकर इन लोगों के घरों के बाहर स्क्वायर का निशान लगाया जाए. साथ ही ऐसे लोगों के लिए विशेष टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे. जहां ले जाकर आशा और सेविका उन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज दिलाएंगी.

मंगल पांडे का बयान

"कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लेने वाले लोगों को चिह्नित किया जाएगा. फिर उनके घर के बाहर स्क्वायर का निशान लगाया जाएगा और उसके आशा और आंगनबाड़ी सेविका उन्हें टीकाकरण केंद्र पर ले जाकर वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाएंगी" - मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें: बिहार को एक और मेडिकल कॉलेज की सौगात, स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र का जताया आभार

किशनगंज (Kishanganj) दौरे पर आए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सेविकाओं को जिम्मेदारी दी गई है कि वे एक से दो दिन में यह सुनिश्चित कर लें कि मेगा अभियान के बाद अबतक किन लोगों ने कोरोना का दूसरा डोज नहीं लिया है.

इसके साथ ही मीडिया से बातचीत करते हुए मंगल पांडे ने दावा किया है कि बिहार में अब स्वास्थ्य व्यवस्था काफी बेहतर हुई हैं. अस्पतालों में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाई गई हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी हमने देखा कि सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों का बेहतर इलाज हो पाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.