किशनगंज: अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले के पुलिस कर्मियों ने नशा मुक्त रहने का शपथ ग्रहण किया. एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर टाउन थाना, कोचाधामन, सुखानी, गलगलिया, पौआखाली, बहादुरगंज थाना सहित अन्य थानों में पुलिस कर्मियों ने शपथ ली.
इस दौरान मौजूद अधिकारियों ने अपने अपने थाना के पुलिस अधिकारी और कर्मियों को नशा मुक्त रहने का शपथ दिलाते हुए कहा कि न नशा करेंगे न करने देंगे. नशा मुक्त समाज बनाना मुख्य उद्देश्य है जिससे एक अच्छा और स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके. नशा समाज को दीमक की तरह खोखला कर रहा है. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने शपथ पत्र भी भरा.
बच्चों पर ध्यान दें अभिभावक
एसपी कुमार आशीष ने कहा कि नशा के दुष्प्रभाव के कारण युवा पीढ़ी अपना जीवन बर्बाद कर रहा है. बिहार में शराबबंदी से कई हजारों लोगों ने शराब से कन्नी काट लिया. वहीं, युवा पीढ़ी विभिन्न प्रकार के नशे का शिकार हो गए हैं. सबसे बड़ी जिम्मेवारी अभिभावकों की होती है जो बच्चे के साथ सबसे ज्यादा रहते हैं. इसीलिए बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान दें.